राष्ट्रीय
18-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में ई-सिगरेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा इस बैठक में प्लास्टिक बैन समेत और भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 2 जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पाकिस्तान आतंकी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है. अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लांचिंग पैड से आतंकियों के घुसपैठ का नया वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय फौज ने 12 और 13 सितंबर को बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. 3 तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने अपने नेता और पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने से मना कर दिया है. कोडेला का शव आज गुंटूर के केंद्रीय पार्टी कार्यालय में रखा गया था. जहां हजारों समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 4 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. एस. जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, भरोसा है हमारे नियंत्रण में होगा. एस. जयशंकर ने कहा कि एनआरसी हमारा हक है. और यह भी एक आंतरिक मामला है. पकिस्तान को ये देखना चाहिए कि वह अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा है. 5 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर वीर सावरकर इस देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान का जन्म भी नहीं होता. उन्होंने वीर सावरकर के लिए देश के सर्वाेच्च पुरस्कार भारत रत्न की भी मांग की और कहा कि हमारी सरकार हिंदुत्व की सरकार है. 6 बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों मुसलाधार बारिश (त्ंपद) हो रही है. अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 15 लोगों की मौत हो गई है. कैमूर (ज्ञंपउनत) में वज्रपात से चार लोगों के मौत की खबर है. वहीं, इसमें पांच लोग झुलस भी गए. 7 पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाम तकरीबन साढ़े चार बजे उनकी मुलाकात होनी तय है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस घर में ठहरी हैं, वो बंगला ठीक बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बगल वाला घर है जो कभी ममता के सबसे करीबी या दायां हाथ माने जाते थे. 8 कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को न्यायिक राहत पाने के प्रयासों को मंगलवार को उस वक्त झटका लगा, जब बारासात के जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि पूर्व पुलिस आयुक्त की अग्रिम जमानत याचिका उनके अदालत में विचार योग्य नहीं है. 9 पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी की हत्या का विरोध होना शुरू हो गया है. देर रात कराची की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. मेडिकल की छात्रा नम्रता की लाश उसके हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी. उसके गले में रस्सी बंधी थी 10 ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश किसी भी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता. ट्रंप ने यह बयान अमेरिका द्वारा सऊदी अरब के तेल क्षेत्रों पर ड्रोन हमले के पीछे ईरान का हाथ के होने का संकेत देने के बाद दिया है.


खबरें और भी हैं