टाटा मोटर्स के शेयर में 5 फीसदी इजाफा 1 मंगलवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 149 अंक ऊपर और निफ्टी 46 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 210 अंक तक और निफ्टी 57 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 44.80 अंक या 0.12 फीसदी ऊपर 38,843.88 पर और निफ्टी 5.80 पॉइंट या 0.5 फीसदी ऊपर 11,472.25 पर बंद हुआ। आज टाटा मोटर्स के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा। 2 भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में दो हजार रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की। इस दौरान दो हजार के नोटों का प्रसार कम हुआ है। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई। मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई। 3 भारत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। धोखाधड़ी के आरोप में भारत से भाग चुके नीरव मोदी की पत्नी पर भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज हैं। इंटरपोल ने नीरव मोदी और उसके भाई नेहल और बहन पूर्वी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है। इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक तरीके से अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी का काम करता है, इसके बाद अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ब्रिटेन में न्यायिक हिरासत छह अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। 4 प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन को अब अब पोस्टपेड कनेक्शन में बदलना बहुत आसान हो जाएगा। दूरसंचार विभाग जल्द ही इसके लिए मोबाइल ग्राहक वेरिफिकेशन की नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। नई गाइडलाइंस में सिर्फ वन टाइम पासवर्ड के जरिए यह कार्य हो जाएगा और इसके लिए ग्राहकों को वेरिफिकेशन की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। दूरसंचार विभाग इसके लिए नियमों में बदलाव संबंधी गाइडलाइंस जारी करने वाला है। सीएनबीसी आवाज के अनुसार, अब प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन को पोस्टपेड में बदलने के लिए ग्राहक को आवेदन फॉर्म नहीं भरना होगा 5 मानसून ने इस साल भी खरीफ फसल के लिए अच्छी खबर दी है। इस साल के मानसून के कारण खरीफ फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है। वहीं आवक-जावक के कारण सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दो महीने में ज्यादातर सब्जियां दो से तीन गुनी महंगी हो गई हैं और बरसात से देश में बने हालात के बीच सब्जियों की महंगाई से फिलहाल राहत की उम्मीद के आसार नहीं दिख रहे हैं। देश के विभिन्न भागों में हुई भारी बारिश और बाढ़ के हालात के चलते हरी सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। 6 चने के भाव में पूरे महीने में लगातार तेजी देखने को मिली है। दाल और बेसन में चने की मांग जोर पकड़ी है। इस महीने में चने के दाम में 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है और आगे त्योहारी मांग बनी रह सकती है जिससे चने का भाव और तेज हो सकता है। कृषि उत्पादों का देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार, नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्स एक्सचेंज पर 31 जुलाई को चना का सितंबर वायदा अनुबंध 4,122 रुपये प्रतिक्विंटल पर बंद हुआ था जबकि बीते शुक्रवार को चने का भाव 4,420 रुपये प्रतिक्विंटल तक उछला। 7 ओकिनावा कंपनी ने भारत में आर-30 इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 58,992 रुपए रखी गई है। कंपनी ने सोमवार से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 2000 का टोकन अमाउंट देकर अपना स्कूटर बुक कर सकते हैं। यह लो सेग्मेंट का स्कूटर है जो 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलता है। स्कूटर में 1.25 केडब्ल्यूएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। स्कूटर में इस्तेमाल की गई बैटरी फुल चार्ज होने पर 60 किमी तक माइलेज देती है। इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर एक माइक्रो चार्जर के साथ आता है जो ऑटो कट फंक्शन के साथ आत है। स्कूटर की बैटरी 3 साल की वॉरंटी के साथ आती है। वहीं 250 वॉट बीएलडीसी मोटर पर 30,000 किमीध्3 साल की वॉरंटी मिलती है। 8 फ्यूचर रिटेल ने अपने विदेशी बॉन्डों पर आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान कर किसी तरह डिफॉल्ट होने से खुद को बचा लिया। ब्याज का भुगतान 50 करोड़ डॉलर के सीनियर सुरक्षित बॉन्डधारकों द्वारा दी गई 30 दिन की मोहलत के अंतिम दिन किया गया। विदेशी बॉन्डधारकों को ब्याज का भुगतान करने के लिए पैसे का प्रबंध कंपनी ने आंतरिक संसाधनों और बैंकों से किया है। 9 एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने विनय एम. तोनसे को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि तोनसे कंपनी में अश्विनी भाटिया की जगह लेंगे। भाटिया अब से भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। 10 मंगलवार को उतार-चढाव के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद से एक पैसे कमजोर हो 74.33 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया मजबूत खुला था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.17 पर जोरदार तेजी के साथ खुला और एक समय 74.51 तक नीचे चला गया था