क्षेत्रीय
09-Sep-2022

जबलपुर उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ निगम ने बताया कि यूरिया वितरण में अनियमितता के मामले में आज खजरी खिरिया स्थित लक्ष्मी वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया गया । यहाँ भी कृभको श्याम कम्पनी का करीब 49 मैट्रिक टन यूरिया पाया गया । इस यूरिया को दमोह जिले के डबल लॉक केंद्रों में भेजा जा रहा है । मध्यप्रदेश राज्य में पोषण आहार योजना में करोडो का घोटाला सामने आया है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार योजना के अंतर्गत गरीब बच्चो और महिलाओं को मिलने वाला पोषण आहार का राशन भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गया। सीएजी (CAG) की रिपोर्ट में 110 करोड़ रुपये के पोषण आहार का घोटाला सामने आया है। पोषण आहार योजना में हुए इस घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी सड़को पर आ गई है और प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबलपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को पोषण आहार घोटाले विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। जबलपुर की संजीवनी नगर थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की 4 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया है वहीं तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में जानकारी देते हुए जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह तीनों शातिर बदमाश सूने मकानों को अपना टारगेट बनाते थे और रेकी करते हुए इन को निशाना बनाते थे और घर पर रखा हुआ सामान चोरी करके अपने साथ ले जाते थे पुलिस को बहुत समय से इन शातिर नकबजनो तलाश थी वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवर समेत 7 लाख का घर गिरस्ती का सामान भी बरामद किया है जबलपुर में दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की अंतिम दिन शहर में काफी रौनक देखी गयीं. जगह जगह गणेश प्रतिमाओ की स्थापना की गयीं और आकर्षक लाईटिंग के साथ झाकिया बनाई गयीं. कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद गणेशोत्सव की धूम शहर में देखने मिली. इस साल घर घर और विशेष स्थानों पर भगवान् गणेश की प्रतिमा रखी गयीं है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है. डस दिनों तक पूरा संस्कारधानी भक्तिमय हो गया. जबलपुर नगर निगम के 16 जोनो में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने 11 जोनो पर अपना दबदबा कायम रखा है। जबकि 5 जोन के अध्यक्ष पद कांग्रेस के खाते में गए है। भारतीय जनता पार्टी के 11 नगर निगम जोन अध्यक्षो का सम्मान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रखा गया। पार्टी के लोगो का कहना है की नगर निगम ज़ोन अध्यक्ष के चुनाव में 11 ज़ोन में भाजपा के पार्षदो के जीतने से पार्षदो को संबल मिलेगा और निश्चित ही जबलपुर के विकास में सभी मिलकर कार्य करेंगे। जबलपुर तिलवारा घाट एवं ग्वारीघाट में कुंड बनाए गए हैं जिसमें गणेश विसर्जन का दौर चालू है भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं और 2 साल से करोना काल के रहते जो खुशी नहीं मिली थी वह इस साल हर्षोल्लास के साथ बाप्पा का विसर्जन करके मिली है यूरिया वितरण में अनियमितता के मामले में आज शुक्रवार को कृषि विभाग एवं विपणन संघ के अधिकारियों ने पाटन तहसील के ग्राम आरछा बेनीखेड़ा स्थित गायत्री वेयरहाउस का निरीक्षण किया । उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम के अनुसार निरीक्षण के दौरान इस वेयरहाउस में लगभग 80 मैट्रिक टन कृभको श्याम कंपनी का यूरिया मिला, जिसे किसान हित में मंडला एवं डिंडोरी जिले में स्थित विपणन संघ के डबल लॉक केंद्र में भेजने के निर्देश सयुंक्त संचालक कृषि जबलपुर संभाग द्वारा दिये गये । जबलपुर के कांचघर चौक के पास एएसआई और अधिवक्ता सीमांत कुमार आपस में टकरा गए। दरअसल बीती शाम घमापुर निवासी अधिवक्ता सीमांत कुमार अपने 10 वर्षीय बेटी के साथ अपनी गर्भवती पत्नी को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। तभी कांचघर पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई रामनारायण मिश्रा कांचघर चौक में ही गलत साइड से आए और जानबूझकर टक्कर मार दी। जिससे बेटी के पैर मैं चोट आ गई। वही गर्भवती पत्नी गाड़ी से उतर गई। जिसके कारण पत्नी को चोट नहीं आ पाई। अधिवक्ता के द्वारा विरोध करने पर एएसआई ने अभद्रता की। साथ ही गाली गलौज भी की। अधिवक्ता ने एएसआई पर आरोप लगाया कि एएसआई के द्वारा जानबूझकर बाइक में टक्कर मारी गई। और मुझे धमकाने के साथ ही गर्भवती पत्नी के साथ अभद्रता की। जिसको लेकर शिकायतकर्ता अपने अन्य अधिवक्ता साथियों के साथ शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे।


खबरें और भी हैं