क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में लॉक डाउन के बीच गेहूं खरीदी जारी है । राजधानी के मुगालिया कोट में बने स्टील साइलों में अब तक 11500 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । इस वर्ष स्टील साइलो द्वारा 12500 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना सुनिश्चित किया गया है । स्टील साइलो पर आ रहे किसानों की बकायदा पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है । उसके बाद किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है । स्टील साइलो पर गेहूं लेकर पहुंच रहे किसानों ने वहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की है । Ems tv के लिए देवेंद्र माली की रिपोर्ट