मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जाना बाढग़्रस्त क्षेत्रों का हाल ठेकेदारों के निर्माण कार्याे की खुली पोल, पुल पुलिया हुए क्षतिग्रस्त हलषष्टी पर्व बुधवार को, संतान के सुखी जीवन के लिए महिलाएं रखेगी वृत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बाढग़्रस्त क्षेत्रों की स्थिति और आपदा प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की इसमें कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ किरनापुर से इस वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाघाट जिले में आपदा प्रबंधन के लिए किए गए कार्य की सराहना की। बालाघाट से नैनपुर रोड के मनकुवर नाले में बाढ़ आने से पुल छति ग्रस्त होने से आवागमन पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया तथा लामता कुम्हारी के पास पुराने रोड के बने पुल पर ही ठेकेदार द्वारा थूक पालिश कर निर्माण कार्य कराया गया। जिससे बारिश के कारण डामर के नीचे का पूरा मलमा बह जाने से मौत का गड्डा बन चुका है जिस कारण से पुलिस प्रशासन ने आवागमन पूर्ण रूप से बन्द कर दिया है। जिससे यात्रीयों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है भादों मास की कृष्ण पक्ष की षष्टी तिथि को बुधवार के दिन हलषष्टी पर्व मनाया जाएगा। महिलाओं द्वारा संतान के सुखी जीवन व सुख समृद्धि को लेकर हलषष्टी माता का वृत रख पूजा अर्चना की जाती है। इस पर्व को लेकर बाजार में पूजन सामग्री खरीदने महिलाओं की काफी चहल-पहल रही। हलषष्टी के दिन बलराम जयंती भी मनाई जाती है। हलषष्टी के दिन महिलाएं सुबह स्नान कर वृत रखती है और इस वृत में हल से उपजी चीजों का उपयोग नहीं करती है। लामता क्षेत्रीय जनता एवम क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधिएजनपद सदस्यों समस्त ग्रामपंचायत के सरपंचोंए व्यापारी बन्धु सामाजिक कार्यकर्ताए नगरवासी के द्वारा १५ अगस्त को हनुमान मंदिर लामता में विशेष बैठक की गई । जिसमें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, क्षेत्रीय जनपद सदस्य, क्षेत्रीय सरपंच , सहित व्यापारीगण, नगरवासी क्षेत्रीय जनता ने भी भाग लिया। बैठक में गोंदिया.जबलपुर ट्रेक पर शीघ्र गोंदिया जबलपुर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन एवं रीवा.इतवारी, जबलपुर .चांदाफोर्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का लामटा में स्टापेज देने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन करने की रूप रेखा सर्वसहमति से तैयार कि गई जिसे २१ अगस्त २२ रविवार को १०.३० से १२.३० किया जाने पर सभी सहमत हुए। जहां सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं । वही प्रशासन की उदासीनता परिणाम स्वरूप वर्षा काल के प्रारंभ होते ही पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयां डालना अनिवार्य हैण् किंतु पीएचई विभाग के द्वारा अभी तक दवाइयां नही डाली गई हैण् जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा हैण् इधरअस्पतालों में मरीजों की कतार भी बढ़ रही है। मामला तहसील मुख्यालय किरनापुर जहा पर उदासीनता के चलते बारिश के एक माह बीत जानें के बाद भी पानी टंकीयो और उपयोगी हेंडपम्पो में दवाईया नही डाली गई हैण् यही नहीं प्राय:बहुत से ग्रामों में भी यही हाल बना हुआ। वही ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने पर साशकिय कन्या मध्यमिक विद्यालय किरनापुर के शिक्षक एमण्एल नागवंशी और प्राचार्य आई एस ठाकरे द्वारा बताया गया की संकुल अन्तर्गत आने वाले प्राय: स्कूलों में बहुत वर्षो से दवाई डाली नही गई है। बालाघाट. में गत तीन दिनों से हुई अनवरत बारिश में नदी नाले उफान पर है और नदी किनारे बसे गांव के निचले हिस्सों में बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सहायता के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को बालाघाट बुलाया गया है। जो टीम कमांडर संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जबलपुर से अपने 26 सदस्यीय टीम के साथ बालाघाट पहुंच गई है। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। आज़ादी की ७५वी वर्षगांठ को तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत और शासकीय कार्यालयों में हर्षोल्लास से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा. ग्राम पंचायत द्वारा सेवानिवृत्त सेना के जवानों को मेडल प्रदान कर किया सम्मानित. आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रुप में मनाने के लिए तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत किरनापुर में ग्राम वासियों . समस्त पंच गण और जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय पूर्ण महिला सरपंच धर्म कला रामटेके द्वारा पूजा वंदना के ध्वजारोहण कर एक साथ राष्ट्रगान गाया गया. इसी श्रंखला में क्षेत्र की विधायक शुश्री हिना कावरे के द्वारा कांग्रेस कार्यालय एवं गांधी चौक किरनापुर में ध्वजारोहण किया गया वही विधायक की उपस्थिति में व्यापारी संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा भी हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया. वही जनपद पंचायत किरनापुर में भी जनपद अध्यक्ष कल्याण सिंह राणा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी व समस्त कर्मचारी अधिकारी जनपद सदस्य उपस्थिति में पूजा बंदना कर ध्वजारोहण किया गया. तहसील कार्यालय मैं भी समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में एसडीएम निकिता मंडलोई के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ जिला बालाघाट ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वनकर्मियों को सुरक्षा के लिए प्रदान किये गये हथियार भी वनकर्मियों द्वारा विभाग में जमा करा दिया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र लटेरी वनमंडल विदिशा में ९ अगस्त को हुई घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आज रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोट्टा बांदरी में खेत गए युवक शिवम पिता वेंकट बिसेन अपने घर से दूर स्थित खेत गया हुआ था जो वापस खेत से लौट रहा था उसी समय खेत के पास स्थित तालाब में उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब से शव को बरामद किया और पंचनामा कार्यवाही के पश्चात शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा लाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।