क्षेत्रीय
30-Sep-2020

1 भारत सरकार के खादय मंत्रालय में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर विश्वजीत हलधर द्वारा बालाघाट तथा मण्डला जिले में कस्टम मिलिंग के माध्यम से उपार्जित किये गये चांवल को जिन गोदामों में भण्डारित किया गया था उनकी जांच की गई तथा भण्डारित किये गये चांवल के नमूने लेकर उनका प्रयोगशाला में परीक्षण करवाया गया था। राईस मिलर्स तथा आपूर्ति निगम के अधिकारियों गुणवत्ता निरीक्षकों की सांठगांठ एवं कमीशनबाजी प्रति लाठ 5000 से 8000 रूपये लेकर कस्टम मिलिंग के माध्यम से जानवरों को खिलाये जाने वाले स्तर का चांवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित कर दिया गया। इस मामले के उजागर होने के बाद आर्थिक अपराध जांच शाखा द्वारा जांच कराये जाने की सरकारी घोषणा की रफतार थम सी गई है और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई। 2 पिछले 6 सितम्बर को छ ग के कबीरधाम जिले के बालसमुंद पानी निवासी झामसिंह धुर्वे की मौत पुलिस की गोली से हुई है इस बात का उल्लेख नक्सिलयों ने पर्चे फेंककर किया है। जहां नक्सलियों ने फेंके हुए बताया कि पुलिस अपनी कायराना हरकतो को छिपाने के लिये उसे नक्सली मुठभेंड बता रही है। तदाशय के संदर्भ में भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी माओवादी महाराष्ट्र म प्र छ ग स्पेशल जोनल कमेटी के द्वारा उसी क्षेत्र से लगे जैरासी देवगांव पंडरापानी निक्कुम गांवो के आसपास जंगलो में पर्चे चिपकाये है। जहां पर्चे में उन्होने उक्त घटना की घोर निंदा करने का भी उल्लेख किया है। माओवादियों के द्वारा फेंके गये पर्चे में उल्लेख है कि 12 सितम्बर को धनिया जोन के जंगल से बादल रातोरात अपनी कायराना हरकतो से कारण फरार हो गया था जिसको जनता कभी माफ नही करेगी। पर्चे में डाबरी के दहियानटोला निवासी हिरालाल टेकाम का भी उल्लेख किया है । 3 किसान विरोधी बिल व युवा कांग्रेस महासचिव भैया पवार बंटी शेलके व युवा कांग्रेस पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नितिन भोज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई साथियों के द्वारा बालाघाट के हनुमान चौक पर किसान विरोधी व युवा विरोधी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। 4 लालबर्रा नगर मुख्यालय में स्थित गुजरात स्वीट्स से लेकर विश्रामगृह तक की सड़ांध मारती बदबूदार नाली की साफ-सफाई गुजरात स्वीट्स के संचालक चेतन जैन द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं के खर्चे से उक्त बदबूदार नाली की उचित साफ-सफाई 29 सितंबर को करवाई गई है, लेकिन नाली से निकला उक्त मलबा आने जाने वाले राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है, 5 . लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भांडामूर्री में एक पति ने अपनी ही पत्नि को धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर शव का पोस्मार्टम जिला चिकित्सालय मे कराया गया। इस संबध मे पुलिस ने बताया कि भांडामूर्री निवासी सुनिता पति अरविंद मरठे २६ वर्ष का उसके पति अरविंद के साथ विवाद होने पर उसके सिर पर और गले पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। 6. भरवेली प्रधान को हटाने पंच और ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन बालाघाट। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवेली की प्रभारी सरपंच को पद से पृथक करने की मांग को लेकर पंचो सहित ग्रामीणो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि ग्राम पचंायत भरवेली की वार्ड पंच है जो सरपंच रेखा सरवारी द्वारा ग्राम में नियम विरूद्ध निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन व अमानक स्तर के कराए गए है। जिनकी शिकायतए ग्रामीणो के द्वारा समय समय पर की गई जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। 7 उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में नियमित विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन आगामी 1 अक्टुबंर से 30 नवम्बर 2020 तक की अवधि में किया जाना है। उक्ताषय जानकारी शासकीय स्नातक महाविद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार खड्यात ने देते हुए बताया कि उक्त आनलाइन कक्षाओं का संचालन हेतु समय सारणी छात्रो को सूचनार्थ उनके वाॅटसाॅप नंबरो पर प्रसारित की जा चुकी है। महाविद्यालय में अध्ययनरत् समस्त नियमित छात्र/छात्राए अपने विषय षिक्षक के सम्पर्क मे रहते हुये आॅनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।


खबरें और भी हैं