1 रांझी थाना के चंपानगर मे हुई ह्रदयविदारक घटना से समूचा क्षेत्र में मातम पसर गया है।यहां पर 32 साल की एक महिला ने पहले तो अपनी 3 साल की बच्ची की गला घोंटकर कर हत्या कर दी और फिर स्वयं फांसी पर लटक कर खुद को मौत के गले लगा लिया।बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पिता अवतार सिंह के साथ रहा करती थी। लंबी बीमारी के चलते एक दिन पहले ही मृतक महिला वंदना की मां का देहांत हुआ था जबकि उसका पति रमेश सिंह की 2 साल पहले हृदय गति रुक जाने के चलते मौत हो गई थी।पहले पति और फिर माँ की मौत के बाद से वंदना सदमे में थी। 2 आयुष्मान भारत योजना के नाम पर देश भर में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं । ऐसी गड़बड़ी का ताजा मामला जबलपुर जिले से भी सामने आया है जहां दो अस्पतालों द्वारा एक ही परिवार के नाम पर कई कार्ड जारी कर दिए गए । एसएचए याने स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा पकड़े गए इस फर्जीवाड़े में एक ऐसा मामला सामने आया जहां निजी अस्पताल द्वारा एक ही परिवार में 170 कार्ड आयुष्मान योजना के बना दिए गए । फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एसएचए द्वारा दोनों अस्पतालों की आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है। इस गंभीर मामले को लेकर जिले के कलेक्टर ने भी सीएमएचओ को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि,,,,, आयुष्मान योजना से संबंधित सभी लिस्टेड अस्पतालों की जांच की जाए ।मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के कलेक्टर भरत यादव ने माफिया विरोधी मुहिम की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। अब तक हुई कार्यवाही में जबलपुर जिले में भू माफियाओं से 138 करोड़ रुपए की 50 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। जबकि 15 माफियाओं पर जिला बदर की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है बाइट- भरत यादव कलेक्टर 3 प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से अन्नदाता पर मानो चारों ओर से मुसीबतें उमड़ पड़ी हैं । जबलपुर जिले में भी धान की खरीदी के बीच बेमौसम हुई बारिश ने सैकड़ों किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है । इसी सिलसिले में किसान संगठनों के जुड़े प्रतिनिधि अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिले के कलेक्टर भरत यादव से मिलने पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। बाइट- के के अग्रवाल भारत कृषक समाज बाइट- भरत यादव कलेक्टर 4 एनआरसी के विेरोध के देखते हुए भाजपा पूरे देश में लोगों को एनआर सी के बारे में जानकारी दी रही है। इसी क्रम में जबलपुर में भाजपा ने विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व ने स्कूल में एनआरसी के विषय में बच्चों को जानकारी दी।