राष्ट्रीय
27-Nov-2020

कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही है अच्छी खबरों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 10 ग्राम सोने के दाम गिरकर 48,185 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम गिरकर 60 हजार रुपये के नीचे आ गए है. कारोबारियों का कहना है कि अगस्त की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने का भाव काफी नीचे आ चुका है सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. अब वहां से कीमतें गिरकर 48000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. इस लिहाज से सोना बीते दो महीने में 8000 रुपये तक सस्ता हो गया है.


खबरें और भी हैं