फ्रेंडस कॉलोनी से 12 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद अवैध हथियारों की तस्करी रोकने आज छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । एसपी विनायक वर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बताया गया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी कमलेश पटेल जो मूलतः बालाघाट वारासिवनी का रहने वाला है के घर पर दबिश दी गई जहां 12 नग पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किए जिसकी कीमत अनुमानित 6 लाख बताई जा रही है। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात वाहन ने यातायात पुलिसकर्मी को मारी टक्कर बीती रात स्थानीय पुलिस पेट्रोल पंप के सामने एक यातायात पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। वहीं सड़क से गुजरते हुए लोगों द्वारा उक्त पुलिसकर्मी की सहायता कर उससे बाइक में बैठा कर अस्पताल लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में युवक पर किया रेडियम कटर से किया हमला कोतवाली थाना अंतर्गत मानसरोवर बस स्टैंड के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक ने अपने साथी पर कटर से हमला कर दिया गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगत ने बताया कि चुना गली छोटा बाजार निवासी राहुल और और श्री पटवा के बीच आपस में विवाद हो गया जिसमें श्री पटवा ने उस पर कटर से हमला कर दिया। भाजपा बनवा रही लाडली बहनों का निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण 1 मई से 31 मई तक मध्यप्रदेश में चलाया जाएगा. इसी क्रम में आज सोमवार को शिव मंदिर बड़ा कुआं वार्ड नंबर 42 गुलाबरा में भाजपा द्वारा नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लाडली बहनों के लाइसेंस नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भाजपा निरंतर आम जनमानस को सेवाएं प्रदान कर रही है। 15 एमएलडी फिल्टर प्लांट नई तकनीकी खराबी कुछ हिस्सों में रहा जल संकट आज सोमवार को शहर के 6 वार्डों को नगर निगम से मिलने वाला पानी नहीं मिल पाएगा दरअसल भरता देव स्थित 15 एमएलडी फिल्टर प्लांट के वाल्व में तकनीकी खराबी सामने आई है रविवार को नगर निगम का जल प्रदाय कमला दिनभर फिल्टर प्लांट में खामी को दूर करने में जुटा रहा जिससे शहर की पानी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पाया जिसके चलते वार्ड नंबर 23 25 27 2932 एवं 33 क्षेत्र पानी की सप्लाई नहीं हो सकी.. गर्मी अब लोगों के पसीने छुड़ा रही गर्मी अब लोगों के पसीने छुड़ा रही है मार्च और अप्रैल में हल्की सी झलक दिखाने के बाद बादल और बारिश के बीच बीते 2 महीनों के बाद मई में गर्मी की तपन लोगों को महसूस हो रही है पिछले 1 सप्ताह में दिन का तापमान लगभग 7 डिग्री उछल गया है पिछले शनिवार के बाद दिन का पारा रोज बढ़ता जा रहा है रविवार को तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले एक पखवाड़े सीजन का सबसे गर्म रह सकता है श्री बड़ी माता मंदिर में आगामी 24 एवं 25 मई को भूमि पूजन एवं शिलान्यास श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाज़ार में आगामी 24 एवं 25 मई को भूमि पूजन शिलान्यास के कार्यक्रम को ले कर समस्त सामाजिक धार्मिक मंडल क्षेत्र की महिलाओं ने बैठक आयोजित की। जिसमें सभी मातृशक्तियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनिया करबल में दिनांक 5 मई से 5 जून तक ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया हैजिसमे छात्र - छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु प्रातः 7.00 बजे से योगा बागवानीचित्रकारी हस्तकला इत्यादि का प्रशिक्षण शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अथिति प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर 8 मई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें प्रमुख मांगे वेतन विसंगति पदनाम परिवर्तन संविदा एएनएम का नियमितीकरणआदि है। मुंडन कर अपना विरोध दर्ज कराया । विगत 10 दिनों से मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है। आज हड़ताल के दसवें दिन सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने मुंडन कर अपना विरोध दर्ज कराया ।