क्षेत्रीय
14-May-2023

दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला फिर समझाइश देकर लौटा उकवा के नर्सरी जंगल में लगी आग वन कर्मियों ने पाया गया काबू । आयुष मंत्री ने महामानव बौद्ध विहार लामता का किया लोकार्पण गोंदिया मार्ग पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर अब कवायद तेज हो गई है। १४ मई की सुबह गोंदिया मार्ग पर अचानक अफरातफरी उस समय मच गई जब नगर पालिका अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। हनुमान चौक से सरेखा चौक व पीपल चौक तक सडक़ किनारे लगे तीन शेड और पक्की दुकानों के शेड हटाए गए। कई दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकान हटा ली तो कुछ दुकानदारों को नगर पालिका ने २४ घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वही १५ मई को सुबह 11 बजे तक ओवरब्रिज निर्माण के निर्धारित स्थान में आने वाले अतिक्रमण को स्वयं हटाने कहा गया है। ऐसा न करने और कल नगर पालिका बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। वन परीक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य के अंतर्गत रेंज ऑफिस के आगे नर्सरी जंगल में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसकी वजह नर्सरी जंगल में सूखे पत्ते एवं सुखी झाड़ियां बताई जा रही है नर्सरी जंगल में आग लगने की सूचना पाते ही वन कर्मियों ने अपने दल बल के साथ आग का रास्ता रोक दिया वन कर्मियों ने बढ़ती आग को देखते हुए आग का रास्ता रोकने के लिए सूखे पत्ते एवं झाड़ियों को काटकर बढ़ती आग के चारों तरफ रास्ता काट दिया एवं हरी पत्तियों वाली डगालियों से आगे बढ़ रही आग को बुझा दिया गया जिससे आग आगे की ओर नहीं बढ़ पाई मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तर कीकराटे प्रतियोगिता मैं बालाघाट जिले की माया ठाकरे ने जीता एक रजत पदक तथा पांच खिलाड़ी प्रतिभागी रहे यह प्रतियोगिता १३ मई २०२३ को इंदौर जिले के मोथोरर्मा हाई स्कूल मैं आयोजित की गई जिसमें २० जिलों के ५०० खिलाड़ियों ने भाग लेकर उक्त स्थान प्राप्त किया माननीय आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे पूज्य भिक्षु संघ की गरिमामय उपस्थिति में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता में नवनिर्मित महामानव बौद्ध विहार लामता का लोकार्पण तथा महाकारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किऐ।बौद्ध समुदाय के लोगों ने बिहार निर्माण के लिए लगभग २००० वर्ग फुट जमीन दान की और सामाजिक सहयोग से ११०० वर्ग फुट का भिक्षु निवास सहित विहार भवन का निर्माण किया गया है।


खबरें और भी हैं