1 शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (डब्ंच) पिछले तीन दिनों में 5.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है। गुरुवार को यह 162.28 लाख करोड़ रुपए हो गया जो अब तक का ऐतिहासिक सर्वाेच्च स्तर है। इसी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (ठैम्) का सेंसेक्स भी बढ़कर 41,333 के स्तर पर पहुंच गया। यह इसी साल जनवरी में इंट्रा डे में अपने टॉप के 42,273 के स्तर से महज 2.5ः नीचे है। 2 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (ैठप्) के शेयरों में गुरुवार को दिखी तेजी ने ब्रोकरेज हाउसों के लिए लक्ष्य बढ़ाने का काम किया है। ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि इस शेयर में यहां से 35 से 60ः तक का रिटर्न मिल सकता है। यानी यह शेयर 330 रुपए तक जा सकता है। 3 रिटेल स्टोर चलाने वाली मार्क्स एंड स्पेंसर को सितंबर की छमाही में 851 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में उसे 1,543 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। कंपनी के 94 सालों के इतिहास में यह पहली बार है जब उसे घाटा हुआ है। हालांकि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव रोवे ने कहा कि पहले जो संभावना दिख रही थी, उसकी तुलना में फर्म का प्रदर्शन बहुत बेहतर है। इसी साल अगस्त में कंपनी ने 7 हजार लोगों को अगले तीन महीनों में निकालने की घोषणा की थी। पहली छमाही में ग्रुप की बिक्री 15.8 फीसदी गिर कर 4.09 अरब पौंड (39,746 करोड़ रुपए) रही है। कम कपड़ों और घरों की बिक्री के कारण रेवेन्यू में गिरावट आई है। कपड़ों की बिक्री लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई। 4 स्टार्टअप कंपनी ओके क्रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 36 में से 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियां कोरोना से पहले वाली स्थिति में आ गई है। इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली अपने पूर्व-कोविड स्तरों के 90-95 प्रतिशत पर चल रहे हैं। बिहार, हरियाणा, असम, राजस्थान और हिमाचल ऐसे राज्य हैं, जहां व्यावसायिक गतिविधियां 10 प्रतिशत तेजी के साथ रिकवर किया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड और पंजाब में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के कारोबार टियर-1 शहरों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रह है। 5 व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति और विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कैट ने कहा कि अमेजन ने भारत में मल्टी नेशनल रिटेल एक्टिविटीज के संचालन के लिए भी सरकार से अनिवार्य अनुमति नहीं ली है। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्वजनिक रूप में उपलब्ध कई दस्तावेज बताते हैं कि अमेजन ने अमेजन इंडिया में लगभग 35,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस है। 6 कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित भारतीय कंपनियों ने 2020 में सैलरी बढ़ोतरी न के बराबर की। लेकिन 2021 में कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी में हाइक देने की तैयारी में हैं। एओन सैलरी ट्रेंड्स सर्वे 2020-21 के मुताबिक 2021 में 87 फीसदी भारतीय कंपनियां सैलरी में औसतन 7.3त्न की बढ़ोतरी कर सकती हैं। जबकि 2020 में 71 फीसदी कंपनियों ने सैलरी बढ़ाई है। यह सर्वे सितंबर से अक्टूबर के बीच किया गया है। सर्वे के मुताबिक 61 फीसदी भारतीय कंपनियां 2021 में सैलरी में औसतन 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। स्टडी में 20 से अधिक सेक्टर्स की कुल 1050 कंपनियों को शामिल किया गया। 7 जेट एयरवेज का शेयर दुनिया में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला एयरलाइंस शेयर बन गया है। जेट के शेयरों ने इस साल निवेशकों को 150त्न का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने आखिरी उड़ान पिछले साल अप्रैल में भरी थी। ज्ञात हो कि कंपनी भारी कर्ज में डूबी हुई है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। दूसरी ओर भारत सहित दुनिया की अन्य एयरलाइन कंपनियों के बिजनेस में कोरोना के दौरान भी हल्की ग्रोथ देखने को मिली। अब यह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में भी लौट रही हैं। रिटर्न के लिहाज से दक्षिण कोरिया की एयरलाइन कंपनी हेन्जिनकेल का शेयर दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर चीन की कंपनी चाइना एक्सप्रेस का शेयर है। 8 हीरा कारोबारी नीरव मोदी को देश में प्रत्यर्पित करने की दिशा में भारतीय अफसरों को एक कामयाबी मिली है। ब्रिटिश अदालत ने नीरव के खिलाफ सबूत स्वीकार कर लिए हैं। इस फैसले से पहले जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पेश कुछ गवाहों के बयानों की स्वीकार्यता के खिलाफ और पक्ष में दलीलें सुनीं। नीरव मोदी 1 दिसंबर तक रिमांड में भेज दिया गया। अब दोनों पक्ष अगले साल 7 और 8 जनवर को अंतिम बहस करेंगे 9 आयकर विभाग ने बताया कि विभाग ने एक अप्रैल से 3 नवंबर तक 39.49 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1.29 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 34,820 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 94,370 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि उसने 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को इस वित्त वर्ष में 3 नवंबर तक 1,29,190 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया है।