क्षेत्रीय
07-Sep-2020

1 बालाघाट जिले में 16 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट ये मरीजों सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 382 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसमें से 281 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 95 मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा 4 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 2 बालाघाट में नक्सल प्रभावित गढी थाना क्षेत्र के ग्राम बटपहरा के जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेंड में एक ग्रामीण के मारे जाने की सुचना मिली है। पुलिस इस घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी नही दे पाई है सिर्फ इतना स्वीकार कर रही है कि नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड हुई है। नक्सल उन्मुलन में तैनात हॉकफोर्स के जवानो को सुचना मिली थी कि नक्सली जंगल में छिपे हुए है। इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग प्रारंभ हो गई और मौके पर फायदा उठाकर नक्सली फारार हो गये। वही दूसरे दिन सुबह १० बजे पुलिस घटनास्थल की ओर जा रही थी तो एक युवक का शव मिला। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है किंतु इसकी अधिकृत पुष्टी नही हो पा रही है। 3 बालाघाट जिले में सक्रीय भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी मलाजखंड एरिया कमेटी नक्सली संगठन के द्वारा विगत दिनो नक्सल प्रभावित क्षेत्र किरनापुर के कलकत्ता से आलीटोला के बीच में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर कहा है कि जल जंगल जमीन को छीनने का अधिकार सरकार को तो क्या भगवान को भी नही है। जल हमारा जंगल हमारा जमीन हमारी पहाड हमारे बहती नदियां हमारी खुला हुआ नीला आसमान हमारा है। 4 नीजि स्कुल संचालको ने कोरोना काल मे लगाया शासन को चूना बालाघाट। जिले की १०० से ज्यादा स्कुृलों ने जहां एक तरफ बच्चो से क्रीडा शुल्क के नाम पर भारी रकम जुृटा ली है वही इस रकम को अभी तक शासन के पास जमा नही कराया है बल्कि नीजि स्कुल संचालको ने कोरोना काल में शासन को चूना लगाने का काम किया है। हालांकि लोक शिक्षण संस्थान के ज्वाईंन डायरेक्टर के द्वारा सूची मंगवाकर भोपाल स्तर से कार्यवाही की जाने की बात शिक्षा अधिकारी के द्वारा कही गई है। 5 बालाघाट शहर को स्वस्छ व सुंदर बनाने के लिए चाहे नगर पालिका ने लाखो प्रयास क्यों न किए हो लेकिन यह प्रयास हमेशा विफल ही साबित होते हुए नजर आए। वही शहर का गीला कचरा ,सुखा कचरा से खाद बनाने की योजना के तहत शहर से ५ किमी दूरी पर स्थित गर्रा के समीप कचरा घर बनाया गया जहां फटका मशीन लगाया गया जहां से पन्नीयों से खाद बनाने की योजना थी। परंतु आज यही मशीन कचरे के बीच मे बंद पड़ी हुई है। 6 लांजी क्षेत्र में गेंहू ,रबी की फसल होती है और उसके बाद खरीफ की फसल के दौरान भारी मात्रा में लांजी क्षेत्र के व्यापारियो के द्वारा ५० हजार किलो गेंहू को आंध्रप्रदेश की आटा कंपनी को भेजा गया था। जो इस क्षेत्र के सभी व्यापारियो पर सवालियां निशान उठते हुए नजर आ रहा है। हालांकि इस बारे में लांजी एसडीएम रविंद्र परमार से बात की गई तो उन्होने कहा यह बिल्कुल संभव नहीं है अगर ऐसा पाया जाता है तो उक्त दुकानदार पर जांच की कार्यवाही किए जाने की बात कही। बताया गया कि लांजी के प्रतिष्ठित व्यापरी द्वारा १ सितंबर की रात और ३ सितंबर की शाम लगभग ५ बजे लगातार २ बड़े वाहनों से २५-२५ हजार किलो गेंहू की २ खेप आंध्रप्रदेश की आटा कंपनी को सप्लाई की गई थी। 7 अमानक चावल घोटाले में शासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई के विरोध में राईस मिलर्स एक जूट हो गये है। राईस मिलर्स एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल पर जाते हुये ९ सितंबर से कस्टम मिलिंग, धान का उठाव, व चांवल जमा कराने का कार्य पूरी तरह बंद कराने को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा। वही दूसरी ओर इस हड़ताल को लेकर कलेक्टर का कहना है कि राईसमिलर्स मिलिंग नहीं करेंगे को तो अन्य राज्यों के मिलर्स से मिलिंग कराई जाएगी। बालाघाट राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोनू भगत ने बताया कि सरकार के द्वारा की जा रही नियम विरूद्ध कार्रवाई के विरोध में पूरे प्रदेश में राईस मिलर्स से प्रदेशव्यापी हड़ताल के लिये समर्थन जुटा रहे है और पूरे प्रदेश के मिलर्स हड़ताल पर रहेंगे। 8 बालाघाट जिले में अतिवृष्ठी से वैनगंगा में भीमगढ़ जलाशय से छोड़े गये पानी की वजह से आई बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई है। कई किसानों के मकान धराशाही हो गये वही हजारों हेक्टेयर में लगी धान की फसल तबाह हो गई। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मुआवजा व सहायता राशि दिलाने की मांग की है। वही कलेक्टर दीपक आर्य ने सर्वे पुरा होते ही अगले एक सप्ताह में मुआवजा दिलाने की बात कही है।


खबरें और भी हैं