चौपाटी की दुकानों से अज्ञात चोरों ने छत काटकर घुसकर की चोरी आईपीएल सट्टा लिखने वाले फरार दो आरोपी गोंदिया के होटल से गिरफ्तार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती-गौरीशंकर बिसेन शहर मुख्यालय के कालीपुतली चौक में स्थित चौपाटी में स्थित करीब २४ दुकानें संचालित है। जहां अधिकांश दुकानों के ऊपर टिन का शेड व छत की जगह फ्लेक्स लगा हुआ है। जिससे मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चौपाटी में स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में छत की फ्लेक्स काटकर दुकान में रखा सामान व कुछ नगदी चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान संचालक संदीप ने बताया कि दुकान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। दुकान की छत पर फ्लेक्स लगा होने से अज्ञात चोरों ने काटकर दुकान में घुसकर करीब २ हजार नकद व सामान चोरी कर ली। इसी तरह भोलेनाथ पावभाजी की दुकान से करीब ४ हजार रूपये चोरी व अन्य दुकानों से भी चोरी की है। जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में की जाएंगी। आइपीएल मैचों के दौरान सट्टा लगाने का काम बालाघाट जिले में काफी समय से चल रहा है। वहीं पुलिस भी लगातार आइपीएल खिलाने वाले आरोपितों को पकड़कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लालबर्रा पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की एक होटल में आइपीएल सट्टा खिला रहे फरार दो आरोपितों को पकड़कर उनके कब्जे से करीब सवा तीन लाख से अधिक की आइपीएल सामग्री को जप्त कर कार्रवाई की है। अंतर्राष्ट्रीय विश्व मधुमक्खी दिवस (शहद एक्स-पो) का अवसर भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर मध्यप्रदेश को प्रदान किया। विश्व मुधमक्खी दिवस २० मई को बालाघाट जिले में मनाया जाएंगा। उक्त जानकारी क्षेत्रीय विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार की शाम सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने इस दौरान कहा कि म.प्र की कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की बात कहीं थी लेकिन १५ माह सरकार रहने बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत १० मई की शाम नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक जोड़ो ने परिणय सूत्र में आबद्ध होकर एक दूजे के साथ जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। बारात शाम करीब ४ बजे डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ धूमधाम से निकाली गई। जो विवाह स्थल उत्कृष्ट स्कूल प्रांगण पहुंची। जहां सभी सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर लालबर्रा से बालाघाट हाईवे मार्ग पर ग्राम डोकरबंदी में १० मई को शाम ४ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डोकरबंदी निवासी सीताराम मोहतुरे ने बताया कि वे अपने घर में कार्य कर रहे थे उसी दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गाय को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया है और घटना स्थल पर गाय की मौत हो गई बालाघाट की टीम द्वारा ग्राम रट्टा के जँगल कार्यवाही की गई है। जिसमें मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से बोरियों में भरा हुआ लगभग 270 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं । इसी प्रकार वृत वारासिवनी की टीम द्वारा ग्राम भेंडरा एवम टेमनी में अलग अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ कुल 1560 किलोग्राम महुआ लहान और 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया है । जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य 01 लाख 39 हजार 350 रुपये है।