क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अवैध काम करने वालो पर लगातार कार्यवाही करते नज़र आ रहे हैं दरअसल शहडोल जिले के बुढ़ार में चल रहा नकली के गोरखखोर धंधे का बुढ़ार पुलिस ने किया पर्दाफाश किया है जिसमे भारी मात्रा में बीड़ी.चायपत्ती .निरमा वा अन्य समान बनाने का सिस्टम व मटेरियल जप्त किया रख कर बाजार में असली की नकल कर उसी की तरह दिखने वाला नकली माल बाजार में खपाया जा रहा था शहडोल पुलिस लगतार अवैध कार्यों में लगाम लगाने कार्यवाही कर रही है