मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहे हैं जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके । लेकिन जब स्कूल के बच्चे पढ़ाई लिखाई करने की जगह स्कूल में झाड़ू लगाएंगे तो उनका भविष्य कैसा होगा । इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं । जी हां शासकीय स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों की तस्वीरें सामने आई है यह तस्वीरें किसी और जिले की नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की है । जहां सीहोर जिले के नसरुल्लागंज विद्यालय के बच्चे शिक्षकों के सामने ही खुद झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। विद्यालय में स्कूली बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले पर जिला शिक्षा विभाग के डीपीसी रमेश उईके का कहना है कि इस तरह का मामला संज्ञान में लाया गया है इस पूरे मामले के नियम अनुसार जांच की जाएगी और दोषी अगर शिक्षक है तो कार्यवाही की जावेगी।