राष्ट्रीय
07-Jan-2022

WHO चीफ की चेतावनी Corona की तीसरी लहर सुनामी में बदली, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 17 हजार 100(1,17,100) मामले सामने आए हैं जो कि पिछले सात महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले जून 2021 में एक लाख मामले सामने आए थे। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा WHO चीफ टेड्रोस ने कहा है कि ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है। इसे हल्के में लेना चाहिए। पिछले वैरिएंट की तरह ही ओमिक्रॉन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर रहा है और मार रहा है। मजदूर फिर कर रहे पलायन मुंबई में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए हैं। सबकी कोशिश यही है कि कैसे भी लॉकडाउन से पहले अपने गांव-अपने घर पहुंच जाएं। स्टेशन पर प्रवासियों की भीड़ उमड़ने लगी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में टोटल लॉकडाउन की चर्चा से प्रवासी और खासतौर पर मजदूर बेहद डरे हुए हैं। गुरुवार रात से ही मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर प्रवासियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बडगाम मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. धार्मिक स्थलों पर 'गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित' वाराणसी के गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर 'गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित' वाले पोस्टर लगाए गए हैं. और ये पोस्टर प्रशासन की ओर से नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से लगाए गए हैं. इन पर लिखा गया है जिन कि जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में है, उनका स्वागत है, नहीं तो यह पिकनिक स्पॉट नहीं है. नीरज ही बुल्ली बाई एप का मास्टरमाइंड मुस्लिम महिलाओं को अपमानित करने और उनको डराने की नियत से बनाए गए 'बुल्ली बाई एप' के मुख्य क्रिएटर को दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल की आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑप्स) यूनिट ने असम से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नीरज ही बुल्ली बाई एप का मास्टरमाइंड है। कोरोना की नई गाइडलाइन बिना लक्षण या फिर हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अब अपने घरों पर 14 दिनों के बजाय सिर्फ 7 दिन आइसोलेट या क्वारंटीन रहना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा गाइडलाइन में ऑक्सीजन सैचुरेशन का पैमाना भी 94% से बदलकर 93% कर दिया गया है। पाटिल के चार स्टाफ कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के चार स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री के आवास पर रहने वाले लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। भारी गिरावट के बाद आज तेजी शेयर बाजार में कल की भारी गिरावट के बाद आज तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 402 पॉइंट्स बढ़कर 60,010 पर पहुंच गया है। बैंकिंग शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं