राष्ट्रीय
29-Nov-2021

दुनिया में मचा हाहाकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया में हाहाकार मचा है। भारत ने 1 दिसंबर से इसे लेकर नए नियम लागू करने का फैसला किया है। विदेशी उड़ानों पर प्रतिबंध को लेकर भी विचार किया जा रहा है।  वृद्धाश्रम में 69 बुजुर्ग पॉजिटिव दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र पहुंचा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोविड-19 के सबसे खतरनाक कहे जा रहे वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते खतरे को देखते उसकी जांच शुरू हो गई है। इस बीच मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में एक वृद्धाश्रम में रह रहे 69 वरिष्ठ नागरिक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से सभी की हालत सामान्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मीडिया से चर्चा 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी के लिए बिल पेश किया जाएगा। सत्र शुरू होने से पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से चर्चा की। मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. संसद का ये सत्र बेहद अहम है. सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. संसद में हंगामा होने के आसार संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर हंगामे के आसार हैं। वहीं इन सब के बीच विपक्षी नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक घंटे पहले एक बैठक करने की भी योजना बनाई है। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा है कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है। भर्ती विवाद का समाधान निकालने में जुटी भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा राज्य में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले से जुड़े विवाद का हल निकालने में जुट गई है। इस संबंध में जल्द बड़ा निर्णय हो सकता है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई राजग की बैठक में अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर से इस मामले को उठाया। तमिलनाडु के वेल्लोर में भूकंप तमिलनाडु के वेल्लोर में आज सुबह लगभग 4:17 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत त्रिपुरा के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शानदार जीत हासिल हुई है. पार्टी ने 334 में से 329 सीटों पर कब्ज़ा जमाया है. पार्टी की इस बंपर जीते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने त्रिपुरा के सीएम विप्लब देव और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. एनआईए ने दर्ज किया मामला मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में मणिपुर पुलिस को सूचना भेज दी है। शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीबन 725 पॉइंट्स टूटकर 56,668 पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 65 अंक ऊपर 57,188 कारोबार कर रहा है। ज्यादातर गिरावट बैंकिंग और मेटल शेयर्स में दिख रही हैं। प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी एयरटेल के बाद जियो ने भी अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 चुकाने होंगे।


खबरें और भी हैं