क्षेत्रीय
09-Jun-2020

1 बालाघाट जिले में भी कोराना का संक्रमण धीरे- धीरे अपने पैर पसार रहा है। मंगलवार को जिले में चार नये कोरोना पाजेटिव मरीज मिले है। लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी के दो और ग्राम भुरसाडोंगरी के 2 मरीज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र 6 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 लोग 1 जून की रात को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से चले थे और 2 जून को अपराहन 4 बजे जबलपुर पहुंचे थे। वहां से यह लोग बस से बालाघाट पहुंचाए गए थे। आशा कार्यकर्ता को इन लोगों के आने की सूचना मिलने पर उसने उन्हें तत्काल क्वेरंटाईन सेंटर में रहने भेज दिया था। पूर्व में कोरोना पाजेटिव पाये गये 7 मरीजों में से 5 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही इन संक्रमितों के संपर्क में आये 15 लोगों के सैंपल जांच के लिये आईसीएमआर लैब भेजे गये है। 2 वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के पूर्व खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत जिला खनिज निधि से स्वीकृत 3 मार्गों का भूमिपूजन कर जर्जर मार्ग से जनता को राहत देने का प्रयास किया है। साथ ही ठेकेदारों को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए है। 8 जून को उनके द्वारा निर्माण कार्य की आधारशिला पिंडकेपार से मरारटोला मार्ग लागत 1 करोड़ 38 लाख से रखी गई। इसके बाद उनके द्वारा चिचटोला से नवेगांव ख लागत 82 लाख 29 हजार और सावरी से लोधी टोला मार्ग लागत 1 करोड़ 49 लाख का भूमिपूजन किया गया। शीघ्र ही नवेगांव से डोंगरिया और खरखड़ी से डोंगरिया मार्ग का भी भूमिपूजन करने की बात उनके द्वारा कही गई। 3 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी, व्यावसायिक परीक्षा की शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। जिले में निर्धारित 125 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। कोराना महामारी के संक्रमण के चलते परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाईज किया। साथ ही छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सेनटाईज किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखकर बैठने की व्यवस्था की गई। मंगलवार को पहली पाली में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक केमिस्ट्री तथा दूसरी पाली में दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक छात्रों द्वारा पर्चा हल किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। 4 तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में एक विवाहित महिला की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम के बेलपाड़े परिवार की बहु अर्चना बेलपाड़े जाति सुनार उम्र 30 वर्ष की घर के पास कुएं में उतराती लाश दिखाई दी। मृतिका के परिजनों ने महिला के पति कृष्णहरि बेजपाड़े निवासी बम्हनी पर हत्या का आरोप लगाया है। वही पति का कहना है कि रात में खाना खाने के बाद वह बम्हनी अस्पताल में डयूटी पर गया था। सुबह जब पत्नि नहीं दिखाई दी तो पतासजी की गई खबर लगी की कुएं मे लाश दिखाई दी। जिस पर तिरोड़ी पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को बाहर निकाला पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 5 मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम परिक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत आने वाले वन से सटे गांव जिसमें बगदेही, सेलवा, कंजई, टेंगनीटोला, सालेभरी, खैरगांव के जंगलों से सागौन व इमारती पेड़ों की कटाई जोरों से चल रही है माफिया द्वारा बेखौफ होकर जंगलों का विनाश किया जा रहा है बावजूद वन अधिकारी अवैध सागौन की कटाई रोकने में बाैने व नाकाम साबित हो रहे हैं जिस कारण वन व खनिज संपदा का विनाश लगभग तय माना जा रहा है जिस गति से वनों की अवैध कटाई माफिया द्वारा की जा रही है जिसके चलते आगामी समय में वन एवं पर्यावरण को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं । 6 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून मंगलवार से श्ुारू हो गई। विकासखण्ड लालबर्रा में करीब 14 केंद्रों में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा संचालित हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ परीक्षण किया गया। 7 यात्री बसों मे कार्यरत बस एजेंट को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध मे एजेंटो ने बताया कि जिले मेें संचालित बसो मे कार्यरत बस एजेंट जो कि इन बसों मे कार्य करके अपना एंव अपने परिवार का जीवन निर्वाहन करते है। जो विगत ३ माह से कोरोना संक्रमण के चलतेे लाकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की यात्रा बसो का संचालन नही होने से इन बसों से संबधित सभी बस एजेंट बेरोजगार हुए है। 8 लाकडाउन के चलते काम से वंचित खदान मजदूरो को वेतन का भुगतान दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ो मजदूर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। 9 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है ।इसी कड़ी में बैहर तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मास्क पहने बगैर घूमने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर चालानी कार्यवाही करते हुए लगभग ढाई लाख रूपए वसूले गए हैं । कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीएम बैहर गुरुप्रसाद ने बताया कि हमें अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालना है और इससे बचने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क लगाकर ही घर से निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें । इनका पालन न करने वालों से सबक के तौर पर 100 रु से 1000 रु तक चालान कर वसूले गए हैं । ताकि आगे से लोग इन नियमों का पालन करें । 10 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे दक्षिण बैहर के दमोह क्षेत्र का ऐसा हाल है कि वन विभाग के वन अधिकारी ही जगंल का सफाया करने मे लगे हुए है वही दूसरी ओर बीट के अंतर्गत आने वाले ग्रामो से पैसो की वसुली करने मे लगे हुए है। इस प्रकार के आरोप जमुनिया निवासी कोपसिंह ने लगाए है। हालांकि इस मामले को डिप्टी सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी रोशनलाल पडवार ने बेनुनियाद व आपसी रंजिश के चलतेे यह आरोप लगाने की बात कही। इस संबध में मुख्य वन सरंक्षक एस एन सनोडिया ने बताया कि इस मामले की जांच कराने की बात कही। 11 जिले की एक मात्र कहे जाने वाली वैनगंगा नदी के ब्रीज को लेकर जहां आमजन काफी परेशान दिखाई दे रहे है थे वही दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा इस ब्रीज से कई मर्तबा आना जाना करने के कारण इस ब्रीज की जर्जर हालत को देखकर उसे एमपीआरडीसी को सुधार कार्य हेतुृ निर्देशित किया गया। निर्देश के बाद एमपीआरडीसी के महाप्रबध्ंाक दीपक आड़े के द्वारा मंगलवार से ब्रीज पर डामरीकरण कार्य करना शुरू कर दिया गया। 12 वारासिवनी थाना के ग्राम कटंगझरी मे एक पुत्र ने शराब के नशे मे अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर चोट पहुचा दिया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल वारासिवनी लाया गया। लेकिन दोपहर का समय होने के कारण अस्पताल में चिकित्सक नही होने के कारण घायल महिला को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इस संबध में घायल महिला का पति चैतलाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पत्नि घर पर लवकी काट रही थी उसी दौरान लडक़ा शराब के नशे मे आया और घर के अंदर जाकर कुल्हाड़ी लेकर आया और अपनी मां पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 13 वारासिवनी के कृषि विकास अधिकारी सह बीज निरीक्षक श्री मेघदूत परते द्वारा ०९ जून को ग्राम कोचेवाही में मां शारदा कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वहां पर बीज निर्माता कंपनी भारत सीड कंपनी वारंगल, तेलंगाना का धान बीज एमटीयू-१०१०, जीवा-२ एवं स्वर्णा का ६२ क्विंटल १० किलोग्राम धान बीज रखा गया है। जबकि तेलंगाना, वारंगल की भारत सीड कंपनी को मध्यप्रदेश शासन से बीज का व्यापार करने की अनुमति नहीं है। जांच में पाया गया कि कोचेवाही की दुकान में किसानों को विक्रय के लिए रखे गये भारत सीड कंपनी के धान बीज की अवसान तिथि(एक्सपायरी डेट) माह फरवरी एवं मई २०२० में निकल चुकी है। धान बीज की बोरियों पर कंपनी द्वारा भ्रामक जानकारी अंकित कर किसानों को विक्रय किया जाना पाया गया। 14 कोरोना महामरी संकट के दौरान घोषित किये गये लाकडाउन के अंतर्गत बालाघाट जिले में कंटेनमेंट जोन के बाहर सार्वजनिक धार्मिक स्थल, पूजा स्थल, होटल्स, रेस्टारेंट्स एवं अन्य आतिथ्य सेवायें तथा शापिंग माल्स खोलने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है।इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि केवल कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर स्थापित शांपिंग माल को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। माल में गेम जोन, बच्चों के खेलने का क्षेत्र तथा सिनेमा हाल को खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। धार्मिक स्थल, होटल्स, रेस्टारेंट एवं अन्य आतिथ्य सेवाओं को खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के लिए निशान लगाये जाये। होम डिलेवरी वाले स्टाफ को भी हेल्थ चेकअप करने के उपरांत ही होम डिलेवरी की अनुमति दी जाये। 15 मुख्य वन संरक्षक एन.एस. सनोडिया ने उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वन क्षेत्रों का दौरा कर वहां की भौगोलिक स्थितियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को वनों का संरक्षण करने व वन्य प्राणियों के सुरक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पौधरोपण करने व उनकी सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।


खबरें और भी हैं