शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। दरअसल मध्य प्रदेश में सीएजी रिपोर्ट से पोषण आहार योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला बाल विकास विभाग में पोषण आहार में करोड़ो रुपये का घोटाला हुआ है। घोटाले के बाद प्रदेश में राजनितिक बवाल भी मचा हुआ है। इस बीच कमल नाथ ने CM शिवराज से इस्तीफे की मांग की है। कमल नाथ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग खुद CM शिवराज के पास है। कमल नाथ ने कहा कि नैतिकता के नाते उन्हें इस्तीफा देना चाहिये। कमल नाथ ने कहा कि जिसके विभाग में इस तरह का घोटाला हो, मासूम गरीब बच्चों से उनका पोषण छीना जाये तो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है”