धारावासी सरपंच ने छीना ग्रामीण मजदूरों का रोजगार बालाघाट में सारस की गणना का काम पूरा बीते वर्ष से बेहतर परिणाम आने की जताई जा रही उम्मीद रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन । शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है लेकिन जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों के द्वारा योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किये जाने से मजदूरों को रोजगार से हाथा धोना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत लालबर्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धारावासी का प्रकाश में आया है जहां सरपंच पर पंचों व ग्रामीणों ने ग्रामीण मजदूरों से रोजगार छीने जाने का आरोप लगाते हुए जेसीबी मशीन से कार्य ना करवाकर मजदूरों से कार्य कराने की बात कहते हुए रोजगार मुहैया कराने की मांग की है। गोंदिया और भंडारा जिले में सारस की गणना का कार्य सुबह की भोर के साथ शुरू किया गया। दुनिया का सबसे बड़ा उडऩे वाला पक्षी सारस जिसकी ऊंचाई अनुमानित 5 फीट 2 इंच के बराबर होती है. सारस अपने व्यवहार के मुताबिक दलदली.पानी वाले क्षेत्र में रात में निवास करते हैंए वही सुबह को दिन निकलने के बाद वे बालाघाट.गोंदिया रोड से लगे हुए गांव के खेतों में कीट पतंगे खेतों में कटाई.बोआई के दौरान गिरे हुए अनाज खाते हुए दिखाई देते हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदिवासी विकासखंड बैहर बिरसा एवं परसवाड़ा मे संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं हाई स्कूलो के बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष २०२२-२३ की समीक्षा कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक १७ जून २०२३ को दोपहर १२ बजे से कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में आयोजित की गई । बैठक में राहुल नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत कावड़े प्र. क्षेत्र संयोजक विकासखंड अधिकारी बैहर बिरसा एवं परसवाड़ा एवं विभागीय प्राचार्य बैठक में उपस्थित रहे । लामता बालाघाट जिले के चरेगाव में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ए टूर्नामेंट का आयोजन 1जून से किया गया थाएजिसका फाइनल मैच 16 जून को सम्पन्न हुआ ए टूर्नामेंट में नैनपुर एबालाघाट एसिवनी एमंडलाए चांगोटोलाए समनापुरए लामताए भरवेली एवं अन्य टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया ए लीग मैच एक्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया जिसमें 16 जून की रात्रि में फाइनल मैच भरवेली और चरेगांव के बीच खेला गया ग्वालियर में 25 जून को होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली की अनुमति न दिए जाने पर आप पार्टी ने भाजपा सरकार पर कार्यक्रम को विफल कर साजिश करने का आरोप लगाया। आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने शनिवार को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि म.प्र की भाजपा सरकार आप पार्टी के महारैली के ऐलान करने से ही डर गई। उन्होंने कहा कि यह महारैली अब ग्वालियर में 1 जुलाई को मेला ग्राउंड में होगी। जिसमें पहले एक लाख लोग शामिल होने का लक्ष्य था अब दो लाख लाख लोग पूरे उत्साह व हौंसले के साथ शामिल होंगे। इस भीषण गर्मी में ग्राम पंचायत भरवेली में जल संकट गहराया हुआ है। गत दो-तीन दिनों पंचायत के वार्ड १५ व १६ में नल में पानी पर्याप्त नहीं आने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। टेंकर नहीं पहुंचने से स्थानीय रहवासियों ने नाराजगी जताते हुये प्रदर्शन किया और ग्राम पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन को अवगत कराया। जिससे सरपंच द्वारा मौके पर पहुंच रहवासियों की समस्याओं को देखते हुये पम्प हाऊस पहुंची जहां ताला बंद होने पर ताला तोड़कर टेंकर से पानी भरवाकर इन वार्डो में पहुंचाया गया। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम टेमनी में कोचेवाही मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही लांजी एसडीओपी दुर्गेश आमों और पुलिस बल मौके पर पंहुचा। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।