मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री राम किशोर नानो कावरे ने बैगानगरी परसवाड़ा एवं कुमादेही तथा मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ग्राम पांडेवाडा में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी उपस्थित थे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने बैगा नगरी में जरूरतमंद गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। किरनापुर तहसील मुख्यालय मैं स्थित जनपद पंचायत किरनापुर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान स्वीकृति एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ ग्राम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम को समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारियों को टेलीकास्ट के द्वारा दिखाना बताया गया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जनता की हितलाभ योजनाओ संभल योजना. लाडली लक्ष्मी योजना. स्वच्छ भारत मिशन .पेंशन संबंधी योजना राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना .श्रमिक कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि. फौती बटवारा नामांतरण के तहत आने वाले आवेदनों की स्वीकृति एवं पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया. बालाघाट रीवा के चाकघाट में १० से १३ दिसंबर तक राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चै िपयनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को जिले की कबड्डी टीम रीवा के लिए रवाना हुई। जिसमें ३ अतिरिक्त खिलाड़ी सहित १५ मु य खिलाड़ी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन खिलाडिय़ों का चयन ५ दिस बर को लालबर्रा में किया गया था। जहां से चयनित खिलाडिय़ों को नगर के सर्किट हाउस से रीवा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया है। जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ ९ दिस बर को नपा अध्यक्ष अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के मु य आतिथ्य व सरदार पटेल कॉलेज के डायरेक्टर दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ ध्वजा रोहण कर किया गया। इस अवसर पर पहला मैच इटारसी व सिवनी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिवनी २-१ गोल से विजयी हुई। नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में देश की १८ टीमें भाग ले रही है। बालाघाट. लामता थाना अंतर्गत ग्राम चिचोला निवासी सतेन्द्र परते ने वन विभाग के कर्मचारियों की प्रताडऩा से तंग आकर अपने पिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुये मु य वन संरक्षक को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की है। प्रथम दृष्टया में ऐसा आभास हो रहा है कि मृतक पर वन विभाग के अधिकारियों ने दबाव बनाया जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था पीडि़त परिवार को २५ लाख रूपये के मुआवजा दिए जाने के साथ उसके पुत्र को विभाग को नौकरी दिया जाए ताकि उसके परिवार के समक्ष जो संकट खड़ा हुआ है उससे वह उभर सकें। यदि संपूर्ण घटनाक्रम में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी तहसील मुख्यालय किरनापुर के कावरे चौक अचानक लगभग 2:30 बजे मोटरसाइकिल चालक और पिकअप वाहन में आपसी टक्कर हो गई. वही मोटरसाइकिल चालक सड़क पर ही गिर गया. जिससे उसे सिर और पैर पर चोट भी दिखाई दी.समीप व्यापारी वर्ग और जनता एकत्रित हो गई. उसी सड़क से विधायक हिना कावरे को जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान स्वीकृति एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में जा रही थीं. जिन्होंने कावरे चौक में भारी भीड़ देख गाड़ी रुकवाई. जनता से जानकारी भी ली व्यक्ति को घायल अवस्था में देख विधायक हिना कावरे द्वारा प्राथमिक चिकित्सा हेतु अपने वाहन द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर भिजवाया गया. जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वही घायल व्यक्ति का नाम जितेंद्र मडावी उम्र 30 साल ग्राम बेलगांव बताया गया.