बीच सड़क पर BJP नेता का मर्डर भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या चेन्नई में SPO सुरक्षा के बावजूद भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या कर दी गई। बालचंद्रन भाजपा के सेंट्रल चेन्नई SC/ST विंग के अध्यक्ष थे। उन्होंने पहले ही अपनी जान के खतरे की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद उन्हें SPO सुरक्षा दी गई थी, सुरक्षा के बावजूद भी बदमाशों ने बीजेपी नेता को बीच सड़क में घेरकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद चेन्नई की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत अमेरिकी राज्य टेक्सास से मंगलवार दोपहर को दिल दहलाने वाली खबर आई। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत हो गई। फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी है। उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। स्पाइसजेट एयरलाइन के सिस्टम पर साइबर अटैक स्पाइसजेट के सिस्टम पर मंगलवार रात साइबर अटैक हुआ। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक, यह एक रैनसमवेयर अटैक था। इस साइबर अटैक की वजह से सुबह की उड़ाने प्रभावित हुई। हालांकि, आईटी टीम ने हालात पर काबू पा लिया है और उसे ठीक कर लिया। स्पाइसजेट एयरलाइन के पास 91 विमानों की फ्लीट है। नॉर्थ कोरिया ने 3 बैलेस्टिक मिसाइल दागीं, नॉर्थ कोरिया ने बुधवार सुबह पूर्व दिशा की ओर 3 बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। साउथ कोरिया ने इस बात की जानकारी दी। जापान ने भी नॉर्थ कोरिया की ओर से 2 मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की है। जापान ने रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने कहा कि एक बैलेस्टिक मिसाइल जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के करीब गिरी है। घेब्रेयसस एक बार फिर WHO के महानिदेशक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डॉ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस को एक बार फिर WHO का महानिदेशक चुन लिया है। उनकी नियुक्ति अगले पांच साल के लिए होगी। उनका दूसरा कार्यकाल 16 अगस्त 2022 से शुरू होगा। डॉ घेब्रेयसस ने खुद में भरोसा दिखाने के लिए वर्ल्ड हेल्थ असेंबली मेंबर्स को शुक्रिया कहा है।