व्यापार
25-Jan-2020

1 दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि भारत की आर्थिक सुस्ती अस्थाई है और इसमें जल्द ही सुधार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दुनिया में सकारात्मक माहौल बना है, अमेरिका और चीन का कारोबारी तनाव घटना और टैक्स की कटौती इसकी वजह है. 2 अगर कोई कर्मचारी अपने नियोक्ता को पैन या आधार नंबर नहीं देता है तो उसे आय का 20ः टैक्स के रूप में चुकाना पड़ सकता है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का यह नया नियम 16 जनवरी से लागू हो गया है. 3 दिल्ली में द ललित नाम से होटल चेन चलाने वाले भारत होटल ग्रुप पर आयकर के छापों में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी संपत्ति का पता चला है. एक अन्य मामले में तमिलनाडु में शैक्षिक संस्थान संचालित करने वाले एक समूह के 64 ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की जिसमें 532 करोड़ रुपए की अघोषित आय समूह ने स्वीकार की. 4 इस वित्त वर्ष में देश का कारपोरेट और इनकम टैक्स कलेक्शन 20 साल में पहली बार कम हो सकता है. इसकी मुख्य वजह विकास दर में गिरावट और कारपोरेट टैक्स में कटौती को माना जा रहा है. सरकार ने 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 13.5 लाख करोड़ रूपए रखा था जिसके विरुद्ध अब तक सिर्फ 7.3 लाख करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ है. 5 महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली में हमेशा से ही एक चुनौती बनी रहती है. लेकिन अब रात में महिलाओं के लिए सफर सुरक्षित होने वाला है. दिल्ली एयरपोर्ट से सिर्फ महिला यात्रियों के लिए नई कैब सेवा शुरू हुई है. इस कैब की खास बात ये है कि इस सेवा में सिर्फ महिला ड्राइवर होंगी.


खबरें और भी हैं