1 रांझी में खस्ताहाल बदलहाल सड़क को लेकर कैंट विधायक के खिलाफ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने रांझी की सड़को पर उग्र आंदोलन किया साथ ही युवा कांग्रेस ने मांग की की सड़क का निर्माणिकरण जल्द हो इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा 2 माता जगदंबा के 9 दिनों के उपासना के महापर्व में धार्मिक अनुष्ठान और आयोजनों की चारों ओर धूम मची हुई है। देवी जागरण और देवी जगराते के माध्यम से, माता दुर्गा भवानी को प्रसन्न करने भक्त जुटे हुए हैं। मां के जयकारों से देवी जस और गीतों से देवी पंडाल गुंजायमान हो रहे हैं। 3 जबलपुर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में जागरूकता रैली सुरक्षा पोषक तथा महात्मा गांधी जी द्वारा दी गई अन्य शिक्षा पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया संस्था के सभी छात्र छात्रा शिक्षा एवं अन्य स्टाफ की लोगों के द्वारा किया गया यह रैली पदयात्रा के रूप में सिटी हॉस्पिटल नागराज चौक से प्रारंभ होकर मुख्य रेलवे स्टेशन तक पहुंची 4 केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा पटवारियों के खिलाफ दिए गए बयान से पटवारी संघ नाराज है और पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। वहीँ जबलपुर में भी इसका असर देखने को मिला यहाँ भी पटवारियों ने काम बंद कर तहसील कार्यलय ले समांने जमा हुए और दोनो नेताओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पटवारियों ने कहा की मंत्री जी माफी मांगे नहीं तो वो अनश्चित कालीन हड़ताल पे चले जयेंगे