क्षेत्रीय
13-Sep-2019

1 जबलपुर आईएसबीटी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी गई है। एसोसिएशन का कहना है कि उन्होने विधायक इंदु तिवारी के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक की थी जिसके बाद उन्होने विधायक द्वारा सभी मांगे मान जाने का आश्वासन मिला है जिसके बाद एसोसिएशन ने अपनी शनिवार से होने वाली प्रस्तावित बैठक टाल दी है। 2 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर अब पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।जबलपुर में भी एसपी ने पुलिस को अलर्ट मोड़ में कर दिया है।एसपी अमित सिंह ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में सभी एएसपी, सीएसपी सहित थाना प्रभारियों की बैठक ली और साफ हिदायत दी कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की गलतीं न हो। 3 बारिश का कहर लगातार जारी है और इस बारिश के कारण गांवों में मकान के ढहने का सिलसिला लगातार जारी है, दमोह नाका चेरीताल में रहने वाली श्यामा बाई का मकान बरसात के कारण गिर गया। जिसके कारण घर में रखा पूरा सामान खराब हो गया । श्यामा बाई के पास न ही अब रहने को मकान है औऱ न हीं खाने को खाना उन्होने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 4 प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने बीते दिनों घंटानाद कार्यक्रम किया था जिसमे धारा 144 लागू होने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता ने कानून तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर न सिर्फ घंटा बजाया बल्कि नारेबाजी भी की। भाजपा कार्यकर्ताओ के इस प्रदर्शन को कानून का उल्लंखन माना गया है, लिहाजा तहसीलदार की रिपोर्ट पर थाना ओमती में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जय सचदेवा सहित अन्य कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 5 गणेश विसर्जन के दौरान थोड़ी सी लापरवाही अचूक या चूक लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। सुबह हुए भोपाल हादसे के बाद जबलपुर में भी गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया। जिसमें विसर्जन कर रहा नाविक ही डूब कर मर गया। उसे डूबता हुआ देखकर मौके पर मौजूद नाविकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


खबरें और भी हैं