क्षेत्रीय
11-Aug-2022

बालाघाट में हर्षाेउल्लास के साथ बनाया गया रक्षाबंधन, भाईयों की कलाई मे बहनो ने बांधी राखी कलेक्टर ,एसपी बालिका गृह पहुचकर बालिकाओं से बंधवाई राखी भारी बारिश के चलते गिरी दीवार अलग-अलग हादसे में दो महिला घायल जिले भर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। परंपरानुसार बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध आरती उतार कर उनकी दीघार्यु की कामना की। रक्षाबंधन पर इस वर्ष भद्रकाल का योग बनने के कारण राखी बांधने शुभ मुहुर्त सुबह 6 से 9:30 बजे तक था जिसके बाद भद्रकाल लग गया जो रात ८ बजे उतरने पर भाईयों की कलाई पर बहनो ने राखी बांधी। हालांकि १२ अगस्त को भी रक्षा बंधन पर्व बनाएगे। वही दूसरी ओर नक्सली क्षेत्रो मे तैनात जवानो की कलाईयों में विभिन्न संगठनो की बहनो ने रक्षा सूत्र बांधी इस अवसर पर जवान भी इस जंगल में और अनजान जगह पर इतना प्यार पाकर भाव विभोर हो गए और उन्होंने सभी का आत्मीय अभिनंदन किया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने रक्षाबंधन पर प्रबुद्ध विनायती कल्याणकारी संस्था द्वारा संचालित सावित्री ज्योति बालिका गृह पहुंचकर वहां रहने वाली बालिकाओं से राखी बंधवाई और उनके साथ भोजन भी किया। इसी तरह कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ स्नेह छाया बाल गृह पहुंचे और उन्होंने सहारा वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्ध जनों और नशा मुक्ति के लिए रखे गए लोगों के साथ केक काटकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया । साथ ही दोनों जगह व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मप्र और महाराष्ट्र बार्डर स्थित तुमसर से खैरलांजी मार्ग अधिक बारिश हो जाने के कारण मोवाड़ का पुल उफान पर पहुच गया। जिससे दोनेा ओर से आवागमन को रोक दिया गया है। हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार है कि अभी भारी बारिश की संभावना है। विगत तीन दिनों से हो रही तेज हल्की बारीश की वजह से कहीं जलभराव की स्थिति निर्मित हो चुकी है तो कहीं छोटे पुल और पुलियो के ऊपर पानी आ जाने की वजह से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। इसी तरह बालाघाट से बैहर जा रहा एक कंटेनर फस गया जिसकी वजह से बालाघाट मार्ग बंद हो गया है बालाघाट के लांजी नगर के नीमटोला में दुर्गा मंदिर के समीप लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई। जिसमें दबने से एक महिला घायल हो गई। घटना बुधवार रात लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। घायल निर्मला बाई ने बताया कि उसे शरीर में चोटें आई है। जिसका सिविल अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं ग्राम सिरेगांव में मिट्टी की दीवार गिरने से संतोषी रामसिंग कालबेले सिरेगांव 20 वर्ष के सिर में चोट आई हैं। जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गयाए जहां उसका उपचार जारी है।


खबरें और भी हैं