क्षेत्रीय
उज्जैन बीती रात देवासगेट पुलिस ने होटल के कमरे से मां-बेटी की लाश बरामद की और पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट, देहदान के कागजात आदि बरामद हुए, जबकि महिला का पति रात से ही नदारद है। पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों की तलाश की जा रही है और एक टीम को इंदौर भेजा गयी है।