धूमधाम से मनाई गई जंयती शहर मे निकाली गई रैली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्याकताओं ने कुदान भुतना के पास अवैध रूप से ले जा रहे ४४ गौवंश को छुडाए लालबर्रा में पांचवे दिन भी जारी रहा व्यापारीयों का धरना प्रदर्शन समर्थन में पहुचे पूर्व सांसद बोधसिंह भगत संविधान निर्माता डा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर १३२ वीं जयंती मनाई गई। इससे पूर्व पूज्य भंते जी ने अंबेडकरवादियों को त्रिशरण पंचशील ग्रहण करवाया। अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अंबेडकर चौक से रैली निकाली गई। बिरसा थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवैध रूप से ले जाये जा रहे 44 गोवंश को जप्त कराकर सभी गौवंशो को सुरक्षित गौशाला भूतना पहुंचाया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिरसा ने सभी से अपील की है कि गौवंश अवैध रूप से जा रहे हो तो हमें सूचित करें। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष और विधायक गौरीशंकर बिसेनभाजपा ज़िलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेननपा अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुरज़िलामंत्री मौसम दीदी भी आंबेडकर चौक पहुंची जहां उन्होंने अपने पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर मानवंदना की । लालबर्रा के हाईस्कूल मार्ग सब्जी मंडी व बस स्टैंड पर हुई अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद से व्यापारियों में रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है आज पूर्व सांसद बोधसिंह भगत और आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी शिव जायसवाल धरना स्थल पर पहुँचे। पूरे देश में हीरो सेकंड डिवीजन लीग मैच खेले जा रहे है। जिसमें ग्रुप-बी के तीन मैेच बालाघाट में खेले जा रहे है। जिसमें दूसरा मैच डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट और ईस्ट बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें ईस्ट बंगाल के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये बालाघाट को 3-1 गोल से पराजित किया। रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव खुर्द निवासी भागवंती बाई मानेश्वर की 28 मार्च को दुर्घटना से घायल होने की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतिका के परिजनों और ग्रामीणों ने महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुये उसके साथ अनैतिक कृत्य करने की संभावना जाहिर की है। इसको लेकर एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत की गई है । भारतरत्न डाॅ.भीमराव अम्बेड़कर की जयंती नगर के बौद्ध धम्म अनुयायियों द्वारा स्थानीय शाॅक्यमुनि बौद्ध विहार मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपासक-उपासिकाओं द्वारा भीमगीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई।तथा बाबा साहब की जयंती पर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे धम्म अनुयायी उपस्थित रहे।