क्षेत्रीय
पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मदन इवने द्वारा कार्यवाही करते हुए वीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चेकिंग कर चोरी की 06 बाइक जप्त की गई। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मदन इवने के नेतृत्व में जावर जोड के पास वाहन चेकिंग में लगाया गया था। जप्त की गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।