शाढ़ौरा। देशभर में कोराना महामारी के बढ़ते संकट से योद्धा के रूप में लड़ रहे कोराना कर्मवीरों का आज सोमवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ नगरपरिषद स्टाफ व सफाई कर्मियों को ससम्मान पंक्तिबद्ध कर एक रैली के रूप में नगर परिषद कार्यालय से महावीर चौक सदर बाजार तक ले जाया गया। इस दौरान स्थान स्थान पर लोगों ने इन कर्म वीरों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं महावीर चौक मैदान पर आयोजित सम्मान समारोह में एक अनूठी पहल स्वयंसेवकों के द्वारा दी गई। जिसमें स्वयंसेवकों ने सभी कोरोना कर्मवीर जिनमें तहसीलदार कमलसिंह मंडेलिया, थाना प्रभारी सुरेशचंद नागर , सीएमओ पवन अवस्थी सहित अन्य प्रशासनिक अमला, पुलिस महकमा और नगर परिषद स्टाफ व सफाई कर्मचारी शामिल थे। इन सभी की शंख झालर बजाकर आरती उतारी तथा उन्हें भगवा दुपट्टे के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वास्तव में यह एक ऐसा अनूठा दृश्य था जिसमें सब लोगों को अपना कर्तव्य बोध समझ में आया।इन कर्मवीरों को भी लगा कि हम जो कार्य हमारे नगर के लोगों के लिए कर रहे हैं उसमें नगर वासी भी हमारा पग पग पर उत्साहवर्धन और सहयोग कर रहे हैं।इस तरह के आयोजन से वास्तव में कोरोना कर्म वीरों की हौसला अफजाई होगी।और अपने कर्तव्यों का पालन करने में उन्हें मदद मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक हरवीर सिंह रघुवंशी, खंड संघचालक दिनेश शर्मा गुरुजी , जिला शारीरिक प्रमुख विजय रघुवंशी, धर्म जागरण जिला संयोजक अर्पित रघुवंशी, खंड कार्यवाह सुनील रघुवंशी, नगर कार्यवाह महेश रघुवंशी, सह नगर कार्यवाह सौरभ रघुवंशी सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।