मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिपुर (कालसी) स्थित यमुना नदी के तट पर स्नान/ यमुना घाट के निर्माण कार्य एवं लोक पंचायत द्वारा प्रस्तावित जमुना कृष्ण धाम (मंदिर) का शिलान्यास किया। उन्होंने यमुना घाट में पूजा-अर्चना और आरती कर प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की भी कामना की। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सिंगर अभिनव चौहान के भजन हरिपुर में आंनद सजेगा का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हरिपुर में यमुना घाट के नव निर्माण का कार्य एक शुभ संकेत है। इस तट को विकसित कर नए तीर्थ स्थल के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्रवाई 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों पर बुलडोजर चलाने और रोजगार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है इससे अच्छा होता है कि सरकार विशेष सत्र आहूत करती इसके पूर्व विपक्षी दल के विधायक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। विपक्ष की मांग के बाद सदन की कार्रवाई को रात्रि 9:00 बजे तक चलाया गया था। विपक्ष ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए। हरिद्वार में सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यक्ति आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं वीडियो की सच्चाई जानने के बाद पता चला कि यह दो व्यापारी हैं जो अपने व्यापार को लेकर आपस में लड़ रहे हैं जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के बारे में एसपी सिटी हरिद्वार से जाना गया तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से फिलहाल तहरीर आ रही आ गई है पुलिस जांच की जा रही है जल्द ही दोनों पर उचित कार्रवाई की जाएगी उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को वन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। बाघ को मारकर उसकी चमड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने बाजपुर के हाईवे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को दो बाग की खाल और 35 किलो बाग की हड्डी बरामद हुई है एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की इस टाइगर की खाल और हड्डी को वह काशीपुर से लाए थे और जिस वे बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे। यह तीनों कुख्यात वन्य जीव तस्कर है जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर एसडीएम अजय वीर सिंह व खनन विभाग की टीम ने लगभग एक दर्जन अवैध भंडारण पर कार्रवाई की आपको बता दे कि लगातार मिल रही शिकायत पर एसडीएम अजय वीर सिंह व खनन विभाग ने राजा बिस्कुट चौक से लेकर सलेमपुर चौक तक लगभग एक दर्जन अवैध स्टॉक भंडारों का निरीक्षण कर कार्रवाई की सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भूमि स्वामी पर भी कार्रवाई जल्द हो सकती है