मनोरंजन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल के राष्ट्रीय नेताओं के मध्य प्रदेश के दोनों में तेजी आने लगी है इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं वह मध्य प्रदेश के सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे । उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी जबलपुर और ग्वालियर में दौरे पर आकर सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं । उनके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा चुनावी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है ।