राष्ट्रीय
22-Feb-2022

चलती ट्रेन में रेप, बाथरूम में छिपा था... MP में चलती ट्रेन में बच्ची से रेप, बाथरूम में छिपा था दरिंदा इटारसी और हरदा के बीच 25 साल के युवक ने 6 साल की मासूम से रेप की हरकत की। मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में यह मामला सामने आया है। घटना काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच D-2 की है। शोर मचाने पर आरोपी दूसरी बोगी के बाथरूम में छिप गया। यात्रियों ने उसे निकालकर पीटा। कल्याण पहुंचने पर इसकी शिक़ायत हुई। जीआरपी ने बच्ची से रेप के मामले को गुपचुप केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। खाई में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी उत्तराखंड के चंपावत जिले में बारातियों से भरी जीप 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। वाहन में सवार सभी लोग शादी से लौट रहे थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 6 महिलाएं जिंदा जलीं हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में हादसा हुआ। हादसे में 18 महिलाओं समेत कुल 20 मजदूर आग की चपेट में आ गए। इनमें से 6 महिलाओं की जिंदा ही बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 80% तक जल चुकीं 10 अन्य महिलाओं की हालत भी बेहद गंभीर है। इन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी का इलाज ऊना के अस्पताल में ही चल रहा है। योगी की रैली में किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके आने से पहले ही क्षेत्र के किसानों ने जनसभा स्थल के पास हजारों गाय, बैल और सांडों को छोड़ दिया है। किसानों का कहना है कि सीएम को भी पता चलना चाहिए गाय-सांड से हमें कितनी समस्या होती है। किसान गो-वंश को गांव से हांककर जनसभा स्थल तक ले आए हैं। सेंसेक्स 383 पॉइंट्स टूटकर 57300 पर बंद शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 383 पॉइंट्स टूटकर 57,300 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक गिर कर 17,092 पर बंद हुआ। टाटा स्टील 4% और TCS के शेयर्स 3.45% तक गिरे।


खबरें और भी हैं