अंतर्राष्ट्रीय
03-Sep-2020

पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकन ब्लॉगर सिंथिया रिची को 15 दिन में देश छोड़ने के आदेश दे दिए। रिची ने जून में पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप और पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। हैरानी की बात ये है कि मंगलवार को ही रिची की वीजा बढ़ाने की याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मामले की सुनवाई जल्द करने को कहा था। बांग्लादेश में बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में राजकीय शोक रखा गया. इस दौरान 1971 के मुक्ति संग्राम और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में मुखर्जी के ''''उत्कृष्ट और अविस्मरणीय'''' योगदान को याद किया गया. बांग्लादेश में बुधवार को सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त तथा निजी संस्थानों और विदेश में बांग्लादेश के मिशनों में राष्ट्रध्वज को शोक स्वरूप आधा झुका हुआ रखा गया. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने अपनी नई किताब में बताया है कि किम जोंग उन ने एक बार उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी. जून 2018 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे तो सारा भी उनके साथ थीं. सारा के मुताबिक, किम जोंग उन ने उन्हें आंख मारी थी. जब सारा ने डोनाल्ड ट्रंप को बाद में इस बारे में बताया तो उन्होंने भी इसे लेकर मजाक बनाया. भारत ने दूसरी डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) करते हुए पबजी (PUBG) समेत चीन (China) के 118 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत ने लद्दाख में झड़प के बाद चीन की कई परियोजनाओं को रद्द कर दिया था अब साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी के चलते थाईलैंड (Thailand) ने भी उसे बड़ा झटका दे दिया है. थाईलैंड ने लोगों के विरोध के बाद चीन से 2 पनडुब्बियों (Submarines Deal) को खरीदे जाने की योजना को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर पैदा हुए ताज़ा हालात पर अमेरिका भी नज़र बनाए हुए है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि चीन की अन्याय भरी नीतियों के कारण भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमरीका के साथ लामबंद हो रहे हैं. भारत में चीन की तरफ जारी घुसपैठ के खिलाफ ये सभी देश साथ हैं. कोरोना की वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में नए विचार, विवाद और टकराव सामने आ रहे हैं। इस बीच डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक हैन्स क्लूग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यूरोप में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने की जरूरत होगी। यूरोप वैक्सीन के बिना कोरोना के साथ रह सकता है। महामारी को हरा भी सकता है। उसे स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने होंगे। हम ऐसा तभी कर पाएंगे, जब हम महामारी के साथ रहना सीख लेंगे।’ अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव से दो महीने पहले राष्ट्रपति और रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक शासित बड़े शहरों के मेयरों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि इन शहरों में ही सबसे ज्यादा समस्याएं हैं। हम इन्हें हल करेंगे। ट्रम्प ने कहा, जनता इन शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी से सत्ता वापस ले। क्या जनता चाहेगी कि डेमोक्रेट्स देश चलाएं? करीब 80 प्रतिशत बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक जबकि सिर्फ 20 प्रतिशत में रिपब्लिकन मेयर हैं। इन शहरों की आबादी 5 लाख से ज्यादा है। 2016 के बाद 2020 में भी रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। फेसबुक और ट्विटर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रूस ने फेक अकाउंट्स और वेबसाइट्स का एक नेटवर्क बनाया है। ये लेफ्ट-विंग (वामपंथी) समर्थक न्यूज वेबसाइट की तरह दिखते हैं। रूस से गलत सूचनाएं फैलाने का एक कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस कैम्पेन को इंटरनेट रिसर्च एजेंसी के रूप में जाना जाता है। यह एजेंसी डेमोक्रेटिक पार्टी से वोटरों को दूर करने की कोशिश कर रही है। यही काम इसने चार साल पहले भी किया था। अफसरों के मुताबिक- फेसबुक और ट्विट पर इसकी एक्टिविटी अचानक बढ़ी है, इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। पाकिस्तान से भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। भारत की छवि खराब करने के लिए प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है। स्टेनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जरवेट्री (एसआईओ) की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने एक ट्वीट में इस रिपोर्ट को शेयर किया है। ट्वीट में कहा गया- पाकिस्तान से भारत की छवि खराब करने के लिए प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है। गलत जानकारी और खबरें चलाई जा रही हैं। फेसबुक ने भी पाकिस्तान से हो रही इन हरकतों पर सख्त रुख अपनाया। वहां के कई अकाउंट और ग्रुप्स के साथ पेज भी हटा दिए गए हैं।


खबरें और भी हैं