अभिनेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या! एक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या! घर पर लटका मिला शव प्रसिद्ध उड़िया अभिनेता और जात्रा कलाकार रायमोहन परिदा (Raimohan Parida) शुक्रवार को भुवनेश्वर के प्राची विहार स्थित अपने घर पर लटके पाए गए हैं. एक्टर की उम्र 58 साल थी. शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक परिदा ने खुदकुशी की है. हालांकि, अभिनेता के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. खबर मिलते ही मंचेश्वर पुलिस के अधिकारी एक्टर के घर पहुंचे और शव को बरामद किया. फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जुलाई में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बज बना हुआ है। इस फिल्म को अग्निपथ फेम करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा भी नजर आने वाले हैं। शमशेरा का मोशन पोस्टर 2018 में रिलीज हुआ था लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म रिलीज होने में खासी देर हो गई। करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 25 जून, 1974 को मुंबई में हुआ था। करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री के उस परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनका लगभग पूरा परिवार फिल्मों में छाया हुआ है। रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी, राज कपूर की पोती, पृथ्वीराज कपूर की पड़पोती अपने आपको एक मुकाम पर पहुंचाने की ठान चुकी थी। उन्हें दिलों पर राज करना था। तगड़े क्राइसिस में आ गया पाकिस्तान सिनेमा पाकिस्तान के 'अंदरूने मुल्क' से आ रही रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वहां सिनेमा एक तगड़े क्राइसिस में आ गया है. जनता थिएटर्स में फिल्में देखने नहीं जा रही. सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल ही नहीं, मल्टीप्लेक्स भी ऐसी कंगाली का सामना कर रहे हैं कि किराया और बिजली बिल जुटाना मुश्किल हो गया है.