खेल
18-Jan-2020

1 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे जीत लिया है. उसने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली पिछली हार का बदला ले लिया है. 2 टीम इंडिया को इस जीत के बाद भी मैच में दो झटके लगे. उसके दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन चोटिल हो गए हैं. अब सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. 3 टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके नाम एक टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है. 4 पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हफीज ने शुक्रवार को कहा कि वे इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे 5 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुक्रवार को धमाकेदार शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने खिताब के दावेदार माने जा रहे दक्षिण अफ्रीका को चित कर दिया.


खबरें और भी हैं