शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदान को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है। 3 नवंबर को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सोमवार को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज से आज मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। करैरा विधानसभा क्षेत्र में 358 और पोहरी में 315 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें मतदान सम्पन्न कराने के लिए 6 हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। मतदान केन्द्रवार मतदान दल बनाए गए है। कोरोना संकट के बीच मतदान सामग्री वितरण के दौरान को ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं यहां पर की गई थीं। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 2,21,579 मतदाता हैं। जबकि करैरा में 2,41,445 मतदाता हैं। कलेक्टर और जिला निवार्चन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने ने बताया कि 3 नवंबर को मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी मतदाता जागरूकता का परिचय दें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मतदान अवश्य करें।