1 तहसील मुख्यालय उमरेठ के नेहरू चौक में मां निकुम्बला देवी और खंडेरा बाबा आमने सामने स्थित है जहां मेघनाद मेला जारी है। होली के दिन खंडेरा बाबा के गल घूमने के साथ ही मेले की शुरुआत हुई। यह मेला छिंदवाड़ा जिला का पुरातन काल अंग्रेजों के जमाने से लगने वाला ऐतिहासिक मेला है। इस मेले का वर्णन प्राचीन काल के भूगोल में मिलता है। इस मेले में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के भी लोग आते हैं। कहा जाता है कि रावण पुत्र मेघनाद की आराध्य देवी मां निकुम्बला आदिवासियों की भी आराध्य देवी है। 2 कल शहर में अचानक हुई बारिश में एक शराबी के द्वारा नया नजारा देखने को मिला जिसमें हमारे कैमरामैन ने यह कैच किया भले ही यह नजारा एक मजाक बनकर रह गया हो लेकिन नजारा तो नजारा होता है शराब पीकर वाहन चलाने वाले इस व्यक्ति को आप देखिए जो बार-बार गिरकर संभलना भी चाहे तो नहीं समझ पा रहा है पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी आम जनता पुलिस प्रशासन की मदद नहीं करती लेकिन अगर यमराज आ जाए तो फौरन स्कोर यमराज की मदद करना पड़ेगा तब गिरकर संभलना संभल कर गिरना यह सब खत्म हो जाएगा और यमराज के पास पहुंच जाता 3 कमलनाथ सेना द्वारा आज शाही अंदाज में आम लोगों को जानकारी पहुंचाने हेतु पीएलसी चौक पर लोगों को नए अंदाज में जानकारी दी गई जिसमें शहीद भगत सिंह जी की याद में पूर्व संध्या पर मशाल रैली का आयोजन किया गया है या मसाल रैली छोटे तालाब से होकर शहीद स्मारक तक पहुंचेगी 4 देवगढ़ के किले को भले ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित किया गया हो लेकिन आसपास की करीब पांच दर्जन बावलियां एवं रंगमहल पर्यटकों को वास्तव में आकर्षित कर सकता है। छिंदवाड़ा को पर्यटन के नक्शे में देखने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है। दरअसल पिछले एक-दो माह से जिला पुुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के द्वारा जिले में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश लगातार जिले भर के पर्यटक स्थलों को नया स्वरूप देने भ्रमण कर रहे हैं। सीईओ नागेश ने इसके लिए जिलापंचायत के कार्यपालन यंत्री डीके मुडिय़ा को भी निर्देश दे दिए हैं। संभवतरू मनरेगा की राशि से इसके उन्नयन का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। 5 भाजपा कार्यालय में आज रंग पंचमी के दिन जमकर होली खेली गई जिसमें जिलेभर से आए भाजपाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी गण विवेक साहू जिला अध्यक्ष विजय झंझरी पूर्व मंत्री नाना मोर नाथन शाह ताराचंद बावरिया जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने होली के गानों पर खूब थिरके पहली बार भाजपा कार्यालय में ऐसा उत्साह देखने को मिला 6 पोला ग्राउंड में होने वाले हादसों बुलेटिन कार्यक्रम में आज होना तय हुआ था लेकिन कोरोनावायरस को लेकर शासन एवं प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के आरक्षक आज कार्यक्रम को रुकवाने पोला ग्राउंड पहुंचे एवं संचालक राजस्थान परीक्षा एसपी साहब के आदेश के की जानकारी दी गई 7 एक तरफ जहां भाजपा कार्यालय में अति उत्साह आज दिखाई दिया वहीं पर कांग्रेश कार्यालय में शांत माहौल बना हुआ है एवं कार्यकर्ता लोग जगह-जगह बैठकर बस इसी इंतजार में हैं कि आगे क्या होगा सरकार बनी रहेगी या गिरेगी इन सब बातों को लेकर नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है कि आगे क्या होगा 8 श्रीनाथ स्कूल में आज मराठी समाज द्वारा लोकधारा रंग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सौसर विजय चौधरी केंद्रीय सहकारी अध्यक्ष शिरकत करने वाले थे लेकिन कलेक्टर द्वारा आदेशित कोरोना वायरस को लेकर गेट पर यह आदेश लगाया गया है एवं कार्यक्रम के संचालकों को आदेशित किया गया की महामारी की तरह फैल रहे कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु इस कार्यक्रम को आगामी समय के लिए स्थगित किया गया है 9 कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सावधानी बरती हुए शहर के शिक्षण संस्थाओं को आदेशित किया गया है कि आगामी 31 मार्च तक बंद किया जाए इसी को लेकर आज से ही शहर के उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय महारानी लक्ष्मी स्कूल में सन्नाटा देखा गया शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि स्कूलों को बंद रखा जावे उसी के परिवारों ने शिक्षा विभाग द्वारा क्या कदम उठाया गया 10 जिस महकमे की जिम्मे शहर भर में पार्किंग व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी है उसके खुद के पास वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं है आलम यह है कि कार्यालय के सामने सड़क पर ही वाहन पार्क हो रहे हैं हम बात कर रहे हैं नगर निगम की जहां एक तरफ तीन सेट बना हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी सड़कों पर ही वाहन पार्क हो रहे हैं खास बात तो यह है कि ठेकेदारों आम लोगों के साथ ही निगम कर्मी भी सड़क से लगी दीवार के किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं ऐसे मैं निगम के सामने किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है 11 शहर में कोरेना वायरस का असर दिखने लगा है इसके चलतेमास्क भी बाजार से पूरी तरह खत्म हो गया है। जिनके पास उपलब्ध भी है तो वह डेढ़ गुने दाम पर बेच रहे हैं। धूल से बचने के लिए मिलने वाला काले कपड़े के मास्क का भी दाम बढ़ गया है। 20 से 30 रुपये के बीच मिलने वाले यह मास्क भी 50 से 60 रुपये के बीच बिक रहा है। थ्री लेयर मास्क का दाम भी बढ़ा दिया गया है। 12 प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिंगोड़ी नगर में पंथ श्री सुरती सनेहि नाम साहेब के जीवित समाधि स्थल प्रांगण कबीरवाडा चौक में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों की भारी भीड़ इस जीवित समाधि स्थल पर मत्था टेकने के लिए एवं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए देखने को मिली।मध्य प्रदेश सहित आसपास के प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बिहार राजस्थान यूपी दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु भक्त गण कबीर पंथ के सातवें वंश गुरु की इस जीवित समाधि स्थल पर पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना को मांगते हैं 13 पूरे शहर के सौंदर्यीकरण की तर्ज में अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर भी दिखाई दे रहा है। पहल कभी पार्किंग के रूप में पहचाने वाली जगह में अब लोग सेल्फी प्वांइट का रूप देख रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य द्वार के बगल से प्रकृति का चित्रण करती हुए झांकी दिखाई देने लगी है जिसके पास पहुंचकर कुछ देर बिताने की इच्छा लोगों में हो रही है।