#uttrakhand साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने की मुख्यमंत्री धामी से भेंट | EMS TV 08-July-2023 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मनुष्य किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करता है तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने आशा मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में अपणि सरकार नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ किया योजना के तहत देहरादून के नागरिकों को एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा जल्द ही राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू की जायेगी। सरकार की प्राथमिकता है कि नागरिक सेवाओं का लाभ आम जन को उनके घर पर ही मिल जाए। अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध करायी जा रही हैं। भाजपा द्वारा विकास तीर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत डोईवाला के सीपेट में विधायक बृज भूषण गैरोला के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 6 माह का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट का वितरण किया। वर्तमान में भाजपा विकास तीर्थ के नाम से कार्यक्रम कर सरकार की मुख्य योजनाओं को जन- जन तक पहुंचा रही है। ओर डोईवाला में भी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका डोईवाला व प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ मिला है। केंद्र व राज्य सरकार एनीमिया मुक्त भारत को लेकर निरंतर दावे कर रहे हैं जबकि हाल ही में आए सरकारी आंकड़े के मुताबिक 50% बच्चों और महिलाओं में एनीमिया की शिकायत आ रही है जिसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार इस बीमारी को लेकर निरंतर प्रयासरत है सरकारी जो आंकड़े आए हैं उसका भी यही कारण है कि अब हम स्क्रीनिंग अधिक मात्रा में करा रहे हैं जिसके चलते अब परिस्थितियां सामने निकल कर आ रही है। परिस्थितियों के मद्देनजर जो भी एक्शन लेना होगा हम उसके लिए तैयार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद प्रदेश में जगह जगह बारिश हो रही है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही भारी बारिश अब लोगो के लिए मुसीबत बन गई है जसपुर नगरपालिका क्षेत्र में कई जगह जल भराब हो गया है वार्ड नंबर 9 में जलभराब के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नाराज लोगो ने नागरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगो की माने तो बरसात का पानी लोगो के घरों में घुस रहा है जिससे सांप जैसे विषैले जीव घरों में घुस रहे है जिस कारण लोगो मे डर बना हुआ है