राष्ट्रीय
05-Apr-2023

किसानों के भुगतान को लेकर विधायक ने चलाये लात घूसे! किसानों के भुगतान को लेकर विधायक ने चलाये लात घूसे! किसानों के भुगतान को लेकर MLA ने चलाये लात घूसे! छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार रात से वायरल हो रहा है। जिसमें देख सकते हैं कि भीड़ के बीच विधायक ने बैंक कर्मचारी का कॉलर पकड़कर दो-तीन तमाचे जड़ दिए। इतने में मन नहीं भरा तो घूंसे भी चला दिए। नाराजगी ऐसी कि सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर भी नहीं रुके और पूरी भड़ास दो बैंककर्मियों पर निकली। जिन 2 कर्मचारियों पर हाथ उठाया है उनका नाम राजेश पाल और अरविंद सिंह है। बैंक कर्मचारी जिला सहकारी बैंक रामानुजगंज में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि किसानों के भुगतान की बात पर विधायक भड़के थे। पॉर्न स्टार से जुड़े केस में डोनाल्ड ट्रम्प पर 34 आरोप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर मंगलवार को मैनहैटन की कोर्ट में 34 आरोप तय किए गए। उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहा है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है। 6 महीने बाद 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना केस मंगलवार को देश में 4435 मामले मिले जबकि 15 लोगों की मौत हुई। इससे 6 महीने पहले 28 सितंबर को 4271 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 521 मामले सामने आए हैं। यहां 7 महीने के बाद एक दिन में 500 से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले 27 अगस्त को 573 मामले मिले थे। आंध्र प्रदेश में कार के अंदर शख्स को जिंदा जलाया आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक शख्स को कुछ लोगों ने कार के अंदर जिंदा जला दिया। मृतक के छोटे भाई का एक शादीशुदा महिला से अफेयर था जिसकी सजा उसके बड़े भाई को दी गई। महिला के परिवार वाले उसके भाई के बारे में बात करने के लिए उसे कार में बैठाकर दूर ले गए और उसे आग लगा दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस (Mukesh Ambani Asias Richest) व्यक्ति बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स (Forbes) ने 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी करते हुए ये जानकारी शेयर की है. इसके मुताबित हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट के कारण भारी नुकसान झेलने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani) इस लिस्ट में 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बुधवार (5 अप्रैल) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही आज यानी बुधवार (5 अप्रैल) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए है। यह 17500 के ऊपर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है।


खबरें और भी हैं