राष्ट्रीय
31-Dec-2020

किसानों पर इस बार पुलिस ने दागे गोले कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब एक महीने से जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के किसान गुरुवार को भड़क गए और अलवर में उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ डाले। साथ ही, सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जबरन हरियाणा की सीमा में ले गए। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई किसान घायल हो गए। वहीं, 30-40 किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। कोरोना वैक्सीन की तैयारी अब आखिरी फेज - प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में एम्स की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी। मोदी ने कहा कि 2020 ने हमें सिखाया कि स्वास्थ्य ही संपदा है। यह पूरा साल चुनौतियों भरा रहा। कोरोना वैक्सीन की तैयारी अब आखिरी फेज में है।उन्होंने पहली बार कहा कि अब दवाई भी और कड़ाई भी...यानी कोरोना की दवा आने पर भी लापरवाह नहीं होना है। 2 जनवरी को होगा पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल 2 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (ट्रायल) किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को हाईलेवल मीटिंग में ये फैसला लिया। बीते 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में यह ट्रायल किया गया था। इसके तहत पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो-दो जिलों में वैक्सीनेशन के लिए मशीनरी की तैयारी को परखा गया था। बड़ी संख्या में कौओं की मौत का मामला राजस्थान में जोधपुर के बाद झालावाड़ में भी बड़ी संख्या में कौओं की मौत का मामला सामने आया है। झालावाड़ में एवियन इन्फ्लूएंजा (एक तरह का बर्ड फ्लू) से कौओं की मौत की पुष्टि के बाद राज्य में पोल्ट्री फार्म का बिजनेस करने वालों में हड़कंप मचा है। झालावाड़ जिला प्रशासन ने राड़ी के बालाजी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। अब बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए माथापच्ची कर रहा है। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 6 बजे इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसमें उन्होंने साफ किया कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा। उत्तर भारत में शीतलहर उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को पारा गिरकर 7 डिग्री पर पहुंच गया तो राजस्थान के चार जिलों का तापमान जीरो से भी नीचे चला गया। चंडीगढ़ में कोहरे के बाद विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई। अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। रिया चक्रवर्ती की नई मुश्किल ड्रग्स केस में एक महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब नई मुश्किल से जूझ रही हैं। बताया जा रहा है कि रिया मुंबई के खार इलाके में घर तलाशती हुई देखी गईं। कहा जा रहा है कि मौजूदा सोसाइटी ने उन्हे घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कसा शिकंजा देश में कारोबार कर रही दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन में विदेशी निवेश की प्रवर्तन निदेशालय और भारतीय रिजर्व बैंक जांच करेंगे। सरकार ने उन्हें इसकी जांच करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एफडीआई पॉलिसी और फेमा नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में कई बार शिकायतें की थीं। इसी के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। Jio यूजर्स को मिला नए साल का तोहफा रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया साल राहत के साथ शुरू हो रहा है। 1 जनवरी से जियो से जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर और ऑफ-नेट फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। जियो ने बताया कि देशभर में किसी भी नेटवर्क और जगह पर यूजर्स फ्री कॉलिंग का फायदा ले पाएंगे। साल के आखिरी दिन बाजार रहा फ्लैट साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ। हालांकि इंट्राडे में निफ्टी इंडेक्स ने पहली बार 14,024 के लेवल को छुआ। इससे पहले 24 नवंबर को इंडेक्स ने 13,055 के स्तर को पार किया था। अंत में निफ्टी मार्च के निचले स्तर से 83% ऊपर 13,981 पर बंद हुआ है। बता दें कि निफ्टी 23 मार्च को 13% फिसलकर 7,610 के स्तर पर बंद हुआ था।


खबरें और भी हैं