राष्ट्रीय
07-Feb-2020

1 जेल प्रशासन की डेथ वॉरंट जारी करने की अर्जी खारिज - सुप्रीम कोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का तीसरा डेथ वॉरंट जारी करने की तिहाड़ प्रशासन की याचिका खारिज कर दी है। शुक्रवार को अदालत ने कहा कि जब कानून दोषियों को जिंदा रहने की इजाजत देता है, तो उन्हें फांसी देना पाप होगा। अदालत ने कहा कि केवल अटकलों और अनुमानों के आधार पर डेथ वॉरंट जारी नहीं किया जा सकता है। 2 मुझे डंडे मारेंगे, मेरे पास आपका कवचरू मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोडो समझौते और सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बाद शुक्रवार को पहली बार असम के दौरे पर पहुंचे। वे बोडो बाहुल्य कोकराझार में समझौते के जश्न में शामिल हुए। उन्होंने रैली में कहा कि यहां की माताओं का प्यार मुझे डंडे मारने की बात करने वाले से सुरक्षा कवच देगा। 3 राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर संसद में हंगामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान पर लोकसभा में शुक्रवार को बीजेपी ने हंगामा किया। बीजेपी सांसदों की मांग थी कि राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगे जिसके बाद सदन में हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया। 4 कोरोनावायरस का खुलासा करने वाले डॉक्टर की मौत चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 638 पहुंच गया। एक दिन में ही इस वायरस से संक्रमित 73 लोगों की मौत हुई। नोवेल-कोरोनावायरस का सबसे पहले खुलासा करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की भी शुक्रवार को मौत हो गई। वे खुद भी इस वायरस से पीड़ित थे। 5 सेंसेक्स 41142 पर, निफ्टी 12098 पर बंद शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 164 अंक की गिरावट के साथ 41,142 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 40 प्वाइंट नीचे 12,098 पर हुई। कारोबारियों का कहना है दूसरे एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में बिकवाली हुई।


खबरें और भी हैं