1 ) प्रधानमंत्री मोदी आज न्यूयॉर्क पहुंचे अपने अमेरिका दौरे में वाशिंगटन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए , प्रधानमंत्री मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने पहुंचे. इस महासभा में पीएम मोदी कोरोना, आतंकवाद के अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. (2) कांग्रेस से अभी भी नाराज है कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ महीनों चली सियासी खींचतान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को आखिरकार पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. अब कैप्टन ने सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद विधायक दल की बैठक और नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से भी दूरी बना ली है (3 ) मंडोली जेल में बनी थी जितेंद्र गोगी को मारने की योजना कल दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट की साजिश तिहाड़ की मंडोली जेल में रची गई थी. इसी जेल में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी का जानी दुश्मन कुख्यात बदमाश सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया बंद है. पुलिस को पूरा शक है कि गोगी को मारने की सारी योजना मंडोली जेल से बनाई थी (4 ) कुत्ते को बारिश से बचाया , हर जगह हो रही तारीफ़ मुंबई में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल होती तस्वीर लोगों का जितना ध्यान आकर्षित कर रही है , लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, इस वायरल तस्वीर में एक शख्स बारिश के वक्त छाता लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है. इस शख्स ने बारिश से बचने के लिए केवल छाता अपने लिए नहीं बल्कि पास बैठे कुत्ते के साथ भी शेयर किया है. (5 ) आज से सीबीआई करेगी महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच यूपी के प्रयागराज में सीबीआई अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की औपचारिक जांच आज से शुरू करेगी. शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. सीबीआई हत्या या आत्महत्या जैसे उकसाने वाले एंगल की जांच करेगी. (6 ) परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत आज सुबह राजस्थान के जयपुर से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है , यहां के चाकसू में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई (7 ) त्रिपुरा में बीरजीत सिन्हा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंजाब के बाद कांग्रेस पार्टी कई राज्यों के अपने पार्टी संगठनों में फेरबदल कर रही है , कांग्रेस ने अब त्रिपुरा में बीरजीत सिन्हा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है (8 ) पीएम मोदी ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर आज उन्हें ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया। (9 ) दिल्ली में राहुल गांधी से मिले सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बारे में पता चला कि उन्होंने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. अब ऐसी अटकलें हैं कि जाखड़, जो अमरिंदर सिंह के बाद सीएम की रेस में थे उन्हें भी कांग्रेस कोई बड़ा पद दे सकती है. (10 ) पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के फेज-2 में आज शनिवार को दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं।