व्यापार
13-Nov-2020

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमेरिका की ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स लिमिटेड में 50 मिलियन डॉलर करीब 372 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, रिलायंस ने ब्रेकथ्रू एनर्जी में करीब 5 बिलियन डॉलर निवेश करने का वादा किया है। 50 मिलियन डॉलर का यह निवेश उसी का हिस्सा है। बाकी निवेश अगले 8-10 सालों में किस्तों में किया जाएगा। क्लाइमेंट क्राइसिस का सॉल्यूशन ढूंढने के लिए फंड जुटा रहा है। इस फंड का इस्तेमाल क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन को सपोर्ट करने में खर्च किया जाएगा। क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन का भारत से महत्वपूर्ण संबंध है। डॉमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसे फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में 105 स्टोर्स को बंद कर दिया। इससे पहले कंपनी ने जून तिमाही में भी 100 स्टोर बंद किए थे। वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 77 करोड़ रुपए हो गया। स्टोर्स बंद होने के बाद देश में जुबिलेंट फूड के स्टोर अब घटकर 1,264 हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने डॉमिनोज पिज्जा के 10 नए स्टोर भी शुरू किए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने नए शहरों में भी इंट्री ली है। लेकिन अब कंपनी के ऑपरेशन का दायरा देश के 281 शहरों तक ही रह गया। भारत के प्रमुख फेस्टिवल सीजन में शुमार दिवाली इस वीकेंड पर समाप्त होने जा रहा है। लेकिन इसने डिमांड को बेहतर बूस्टर दिया है। ऑनलाइन रिटेल सेल्स और अन्य कारोबारी गतिविधियों से संकेत मिल रहा है कि एशिया की तीसरे सबसे बड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। फेस्टिवल सीजन के दौरान ऑनलाइन रिटेल सेल्स को बेहतर रेस्पॉन्स मिला है। फेस्टिव सीजन के दौरान अमेजन डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन सेल में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 55 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 से 21 अक्टूबर के बीच अमेजन और फ्लिपकार्ट ने 4.1 बिलियन डॉलर करीब 30 हजार करोड़ रुपए के उत्पादों की बिक्री की है। पिछले एक दशक में देश के म्यूचुअल फंड उद्योग का भारी विकास हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उद्योग का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 4.4 गुना बढ़कर अक्टूबर 2020 में 28.2 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। अक्टूबर 2010 में यह 6.5 लाख करोड़ रुपए पर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार म्चूचुअल फंड्स का असेट अंडर मैनेजमेंट 28 लाख करोड़ रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा है। पिछले साल पहली बार इसने 27 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार किया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक चीन की सेना के साथ संबंध रखने वाली 31 कंपनियों में अमेरिकी निवेश पर बैन लगा दिया गया है। माना जा रहा है कि अमेरिका का यह कदम चीन पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस नए आदेश को गुरुवार मंजूरी दी। आदेश में कहा गया है कि - चीन, अमेरिकी निवेश का इस्तेमाल अपनी मिलिट्री को मॉडर्न बनाने में कर रहा है। इससे अमेरिकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पुणे स्थित इंडिगो पेंट्स आईपीओ से एक हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत के डेकोरेटिव पेंट इंडस्ट्री की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने वित्तवर्ष 2020-21 में सेबी के पास फाइल किया था। इस आईपीओ के तहत नए इक्विटी शेयरों के जरिए 300 करो़ड़ रुपए कंपनी जुटाएगी। जबकि ऑफर फार सेल के जरिए 58 लाख शेयरों को जारी करेगी। इसमें सिकोइया कैपिटल द्वारा अपने दो फंड्स, यानी कि इन्वेस्टमेंट्स 4 और इन्वेस्टमेंट्स 5, तथा प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर में हेमंत जालान अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले क्लियर फ्लोट ग्लास पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दिया है। इस ग्लास का उपयोग ऑटोमोबाइल्स और रेफ्रिजरेशन उद्योग में होता है। सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए यह शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क 273-326 डॉलर प्रति टन के दायरे में लगाया गया है। इस ग्लास का उपयोग मुख्यतरू कंस्ट्रक्शन, रेफ्रिजरेशन, मिरर और ऑटोमोबाइल उद्योग में होता है। यह सुपेरियर क्वालिटी का ग्लास होता है। आवास ऋण देने वाले एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि बीमा नियामक इरडा ने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस में विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है। इससे पहले, सितंबर महीने में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि.) और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के बीच विलय को मंजूरी दे दी थी। खनन और बिजली उत्पादन में अच्छी तेजी के बाद भी समूचे औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर सितंबर में महज 0.2 फीसदी रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हालांकि 7 महीने बाद उद्योग क्षेत्र विकास के दायरे में आया है। इसे महामारी प्रभावित अर्थव्यवस्था में रिकवरी का संकेत समझा जा सकता है। इंडेक्स ऑफ इंडर्स्ट्रियल प्रॉडक्शन के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 0.6 फीसदी गिरावट रही। खनन क्षेत्र का उत्पादन हालांकि 1.4 फीसदी बढ़ा। बिजली उत्पादन 4.9 फीसदी बढ़ा। गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69 फीसदी की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी।


खबरें और भी हैं