क्षेत्रीय
03-Oct-2019

1 मॉडल स्कूल में स्वच्छता रखने विधार्थीयों ने ली शपथ। - शासकीय मॉडल स्कूल धुसावानी तामिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के अवसर पर जयंती समारोह काआयोजन किया गया। विधालय प्रांगण में सभी विधार्थियो को गांधी जी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गईं। वही इसके बाद पालीथीन मुक्त ग्राम शहर बनाने और स्वच्छता रखने के लिए राज्यपाल शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक एंव प्रभारी प्राचार्य सीएल अहिरवार ने सभी विधार्थियो को मार्गदर्शन देते हुए स्वच्छता के अभाव में होने वाली बामीरियो एंव दुष्परिणामो से अवगत कराया। प्रभारी प्राचार्य सीएल अहिरवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से शिक्षा लेने के साथ अपने घर ग्राम शहर समाज में स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में समस्त स्टाफ विधार्थी मौजूद रहे । 2 वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग द्वारा विविध आयोजन कराए जा रहे हैं गुरुवार को इसी क्रम में स्कूली बच्चों को बर्डवाचिंग कराई गई जहां बच्चों ने पक्षियों को करीब से देखा इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा पक्षियों की प्रजातियां और उनके रहन-सहन से बच्चों को अवगत कराते हुए प्रकृति के लिए उनकी उपयोगिता की जानकारी दी एसडीओ आर एस धुर्वे ने बताया कि सप्ताह के तहत सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम कराए जा रहे हैं 3 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने आज एफ.डी.डी.आई. पहुंचकर वहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के कौशल विकास के संबंध में जाना, उनकी प्रदर्शनी को देखा और वहां दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रयासों से जिले में एफ.डी.डी.आई जैसे अन्य कौशल विकास केन्द्र खोले गये है जिनकालाभ लेकर अपना कौशल को बढ़ाये और अपने जीवन को सफल करें। देश दुनिया में छिन्दवाडा तथा यहां के कौशल विकास केन्द्रों का नाम करें 4 27-28 सितंबर की रात होने वाली बारिश जहां सोनपुर, पीएम आवास एवं सारसवाड़ा के निवासियों के लिए काली रात बनकर आई वही एक शख्स ऐसा है जिसने बाढ़ में फसे लोगों की रातभर जगकर सेवा की यह हैँ, सोनपुर रोड में ही रहने वाले राकेश जैन l दरअसल 27 सितंबर की रात हुई बारिश से छिंदवाड़ा से वापस आ रहे करीब दोदर्जन से अधिक लोग चौहारी नाला में फस गए थे l रात भर नालों के बीच फंसे शिवकुमारसोनी ने कहा जब शासन गहरी नींद में था तब राकेश जैन ने हम सब की मदद की जो काम से थके हारे घर जाना चाह रहे थे। लेकिन नाले ने उन्हे रोक रखा था।


खबरें और भी हैं