खेल
21-Jan-2020

1 ऑस्ट्रेलिया में आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय दिग्गज सचिन और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श का नाम भी जुड़ गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए चौरिटी मैच आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस मैच में रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न की अगुवाई में दो टीमें उतरेंगी. 2 ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं. दिल्ली के तेज गेंदबाज को यह चोट सोमवार को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान लगी. 3 भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली चार साल से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. वे दिसंबर-2015 से लेकर दिसंबर-2019 तक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर रहे हैं. कोहली के बाद क्रमशरू महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. 4 इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उसने यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराया. 5 सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सोमवार को जीत से शुरुआत की जिसके बाद बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इस तरह से जंगलों की लगी आग के कारण भी चर्चा में रहे वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दिन कई मैच नहीं हो पाए.


खबरें और भी हैं