पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नसरुल्लागंज के ग्राम एक शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने ग्राम बगवाड़ पहुंचे थे। शोक व्यक्त करने वालों मे कुछ शासकीय कर्मचारी भी उसी वक्त मौजूद थे जिनमे एक शिक्षक भी शामिल थे। जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से की जिसपर एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया जो भाजपाईयों को रास नहीं आया उनका कहना है कि प्रभारी मंत्र की मनमानी के चलते हुए शिक्षक को द्वेषतावश निलंबित किया गया है। तत्काल शिक्षक का निलंबन आदेश रद्द किया जाए। 03 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ता रघुनाथ भाटी के नेतृत्व मे कम्युनिटी हाल मे एकत्रित हुए, जहां से रैली की शक्ल मे वह तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।और कहा कि एक फोटो के आधार पर कर्मचारी को निलंबित करना न्याय संगत नहीं है यदि 5 दिन के अंदर निलंबन समाप्त नहीं किया गया तो हम सब शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व मे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे