1 कांग्रेस भवन में शनिवार को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर अलग-अलग दावेदारों ने ऑनलाइन आवेदन भरा । आगामी समय में जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है । इसी को लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन दिया । जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जल्द से जल्द अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी । 2 रेलवे रनिग कर्मचारियों के माध्यम से भी फैल सकता है कोरोना वायरस । जी हां, यह आशंका खुद रेलवे कर्मचारी ने ही जताई है और इसके लिए उन्होंने पत्र भी जारी किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बायो मैट्रिक से हाजिरी पर केन्द्र सरकार ने भले ही रोक लगा दिया है, लेकिन रेलवे के रनिंग स्टाफ के बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर कोई बैन नहीं लगाया गया । एक साधारण कर्मचारी केवल अंगूठा लगाकर हाजिरी दे देता है जबकि रेलवे रनिंग कर्मचारियों को टच स्क्रीन पर बहुत सारी जानकारियां डालनी पडती है, वह कम से कम पांच मिनट तक टच स्क्रीन पर टाइप करता है और उसी सिस्टम मे लगी मसीन के द्वारा श्वसन परीक्षण करता है कि उसने कोई भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उसी मशीन पर यह क्रिया बार बार बहुत सारे कर्मचारियों द्वारा दोहराई जाती है जो वाइरस संक्रमण का कारण बन सकता है। इसी बात पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण के लिए साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन के मण्डल समन्वयक पीतांबर एल जी को यूनियन के सचिव राज किशोर तिवारी ने पत्र लिखकर अपना रिप्रेजेन्टेसन दिया है, जिससे संबंधित अधिकारियों तक उनकी बात रखी जा सके और वे भी सुरक्षित रहें। 3 ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान शासन द्वारा शांतिनाथ लॉन में संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर व्यक्ति पर समावेश सुनिश्चित करने समाज की भूमिका पर जिला स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यशाला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ ओकटे एवं मेडिकल कॉलेज के डीन सहित सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ के संचालकों को आमंत्रित किया गया 4 कृषि उपज मंडी कुसमेली में मक्के की बम्पर आवक अब धीमी पड़ गयी है इन दिनी 50 हजार क्विटल की आवक सिर्फ 15 हजार तक रह गयी। मक्के में 2 महीने पहले तक किसानों को जो रेट मिलते थे वह रेट अब गेहू में मिल रहे है। जिससे किसानों का मोह मक्के से भंग होता दिख रहा है। बता दे कि गेहूं 2200 रुपए क्विटल और मक्का 14 से 1600 रूप्ये क्विटल बिक रहा है। हमाल तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने बताया कि कमजोर आवक और कम दरों से सभी को नुकसान हो रहा है। 5 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक वायएच राठौर के आवाहन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एकं दिन पूर्व शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छिंदवाड़ा ओपन ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में प्रस्तुत की गईद्यनुक्कड़ नाटक का संचालन ग्रुप लीडर स्काउट एस. श्रीनिवास डोरा, रोवर स्काउट लीडर प्रमोद पाटिल, स्काउट मास्टर सुधीर करोसिया, सहायक स्काउट मास्टर राजू यादव ने कीद्य इस अवसर पर स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास, आशीष अल्डक, एवं समस्त स्टेशन स्टाफ उपस्थित रहा। 6 एलआईसी चौक पर शनिवार को कोतवाली और यातायात पुलिस ने बिना नंबर, ओवरलोडिंग , बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चौकिंग कर चालान काटे । 7 छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम परासिया बैतूल निवासी नाबालिग लड़की और एक युवक पिछले 10 दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते लापता हो गए थे । जिसके बाद परिजनों द्वारा तलाश के दौरान नहीं मिलने पर लावाघोघरी थाना में शिकायत दर्ज कराइ गई । वही 10 दिन बाद नाबालिग लड़की और युवक का शव घाट परासिया स्थित खेत में बने कुए तैरता पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों का शव निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया । दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया । 8 2 किमी लम्बी सड़क 2 महीने में ही उखड़ने लगी है । जिसकी शिकायत 2 महीने से लगातार की जा रही है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । आये दिन यहां वाहन स्लिप होकर गिर रहे है। बता दे कि यह डामर सड़क सिर्फ 4 माह पहले अक्टूबर माह में बनी थी। जिसकी यह दुर्दशा हो चुकी है। 9 पातालेश्वर वार्ड 19 और 20 में नगर निगम अमला द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया जिसमें आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को समस्या ना हो सके नगर निगम के पूरे अमले ने वार्ड में आम लोगों की शिकायतों पर अतिक्रमण हटाया । 10 दिल्ली पब्लिक स्कूल के कर्मचारी नितेश मानकर करंट लगने से घायल हो गए । जिन्हे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 गोल गंज जैन मंदिर के लिए विद्युत लाइन विस्तार के कार्य के लिए रविवार की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बताया गया है कि छिन्दवाड़ा शहर सम्भाग अंतर्गत आने वाले गोल गंज ,जैन मंदिर ,मथुरा प्रसाद स्कूल के आस पास का क्षेत्र गल्ला मंडी इतवारी पुरानी नगर पालिका के पीछे वाली गली आजाद चौक ,बड़ा इमाम बाड़ा कसारी मोहल्ला, आजाद चौक ,राज टॉकीज ,जेल कम्पाउंड क्षेत्र आदि की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।