1 कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार की सुबह गोरखपुर में कुम्हार मोहल्ला , जोगी मोहल्ला और आर्य समाज मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जहाँ लोगों से स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया वहीं नगर निगम के मौजूद अमले को भी साफ-सफाई को लेकर स्थानीय निवासियों की शिकायतों को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए । यादव ने निरीक्षण के दौरान सुबह हर तंग गली में घूमे और लोगों से सीधे संवाद किया । कलेक्टर ने इस मौके पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण भी किया और यहाँ की सफाई व्यवस्था को अपेक्षाकृत बेहतर बताया । उन्होंने गलियों में हुए अतिक्रमणों को लोगों से चर्चा कर शीघ्र हटाने की बात की । 2 कलेक्टर भरत यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी एवं बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले सभी अधिकारियों -कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं ।यादव ने ये निर्देश आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए । कलेक्टर ने सत्यापन कार्य की धीमी गति नाराजी जाहिर की । उन्होने इस मामले में जबलपुर शहर की स्थिति को सबसे खराब बताया । 3 शहर के सबसे पॉश इलाके बलदेवबाग में आज एक बार फिर चोरो ने एक शॉप को अपना निशाना बनाया है। चोरो ने बलदेवबाग स्थित एक मोबाइल शॉप से 15 लाख रु कीमत के कीमती मोबाइल चुरा कर फरार हो गए है। हालांकि चोरो की ये पूरी करतूत दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हो गई है जिसके बाद लार्डगंज थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 4 जबलपुर में हाल ही में अधारताल थाना अंतर्गत सुभाष नगर नेता कॉलोनी में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे स्थनीय बीजेपी पार्षद दुर्गा उपाध्याय द्वारा मोहम्मद खलील खान के मकान निर्माण को तुड़वा दिया था ,,यह कह कर की जब पचास हज़ार रुपये दोगे तब मकान का निर्माण होगा ,जिसकी शिकायत खलील खान ने अधारताल थांने में की थी कि थी,,वही इसी बात को लेकर आज बीजेपी पार्षद दुर्गा उपाध्याय ने पंर समर्थकों के साथ आकर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया