एमपी में भाजपा ने सबको चौंकाया प्रत्याशियों का किया ऐलान | EMS TV 17-Aug-2023 मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंका दिया है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है । ये वे सीट है जो विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी हारी थी । इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों का ऐलान कर उन्हें तैयारी के लिए समय दिया है । भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से ध्रुव नारायण सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । तो वहीं उत्तर विधानसभा से भाजपा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल से पूर्व महापौर रहे आलोक शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस का आरिफ मसूद और उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के ही आरिफ अकील विधायक हैं । टिकट मिलने के बाद मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत की ।